बातचीत से हल निकलेगा, पारा शिक्षक काम पर वापस लौटे : गिलुवा
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा है कि अनिश्चितकालीन हड़ताल पर काम पर गये पारा शिक्षक काम पर लौट आये, बातचीत सेही समाधान निकलेगा। प्रदेश अध्यक्ष मंगलवार को रांची में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंनेकहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री से उनकी बात हुई है, सरकार पारा शिक्षकों की अधिकांश मांगों को मान चुकी है, जिसके तहत बीएड प्राप्त पारा शिक्षकों के मानदेय में 20 प्रतिशत और अन्य पारा शिक्षकों के मानदेय में 10 प्रतिशतकी बढ़ोत्तरी की गयी है। इसके अलावा उनके कल्याण कोष को पांच करोड़ रुपये से बढ़ाकर दस करोड़ रुपये किया या, जबकि मातृत्व अवकाश और आकस्मिक अवकाश के बारे में भी निर्णय लिया जा चुका है। साथ ही उनकी सेवा की अधिकतम उम्रसीमा को बढ़ाकर 60वर्ष भी की जा चुकी है। इसलिए अब पारा शिक्षकों को काम पर तत्काल वापस लौट आना चाहिए। लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि देश के किसी भी अन्य राज्यों की अपेक्षा झारखंड ने पारा शिक्षकों को अधिक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है, स्थायी नियुक्ति मेंभी उन्हें 50 प्रतिशत का आरक्षण देने का प्रावधान है। लेकिन ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया जा सकता है, जिसे बाद में अदालत खारिज कर दें। उन्होंने कहा कि अच्छा वातावरण बनने से ही बातचीत संभव है, इसलिए तत्काल पारा शिक्षकों को काम पर लौट आना चाहिए। एक प्रश्न के उत्तर में प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी सरकार की ओर से नई नियुक्तियों केलिए विज्ञापन निकाला गया है,क्योंकि बच्चों की पढ़ाई को बाधित नहीं किया जा सकता है, लेकिन बातचीत होने पर नई नियुक्तियां स्थगित भी हो सकती है और जेल गये तथा सेवा से हटाये गये पारा शिक्षकों के काम में वापस लौटने के मुद्दे पर भी विचार संभव है।
Comments are closed.