सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: देश प्रेम, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता को लेकर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शनिवार को सर्किट हाउस से साइकिल रैली निकाली गयी। रैली में उपायुक्त शशि रंजन, एसपी आशुतोष शेखर, डीडीसी अरूण सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। साइकिल रैेली सर्किट हाउस से प्रारंभ होकर मिश्रा पट्रोल पम्प, नेताजी चौक, कदमा चर्च होते हुए सर्किट हाउस आकर समाप्त हुई।
इस रैली का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी हमंत सती ने किया। रैली में शामिल होने वाली सभी साइकिलों को स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूर्व में ही सैनिटाइज किया गया। डीसी शशि रंजन ने कहा कि रैली का उद्देश्य आमजनों को स्वतन्त्रता दिवस के पावन दिन पर राष्ट्रप्रेम का सन्देश देने के साथ.साथ पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक दृष्टिकोण अपनाने की दिशा में प्रेरित करना था। रैली आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में सहायक सिद्ध होगी। उपायुक्त ने कहा कि सकारात्मक विचार हमें सतत विकास की ओर अग्रसर करते हैं। जन सामान्यए युवाओं एवं किशोरों को शारीरिक रूप से दक्ष बनाने का संदेश साइकिल रैली देती है।
Comments are closed.