सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: उपायुक्त नैंसी सहाय ने शुक्रवार को मैट्रिक परिक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले देवघार के छात्र-छात्राओं को बधाई एवं बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । उन्होंने छात्राओं से कहा कि आने वाले दिनों में पूरी लगन और मेहनत से निरंतर आगे बढ़ते रहें, तथा अपने घर परिवार, राज्य और देश का नाम रोशन करें। इसके साथ ही उपायुक्त ने कहा कि दसवीं की परीक्षा में यदि अपेक्षा के अनुरूप किसी बच्चे का परिणाम अच्छा न आया हो तो दुःखी और निराश होने की जरूरत नहीं हैं। जीवन में अभी और भी बहुत मौके आप सभी का इंतजार कर रही है। कई आने वाली परीक्षाओं में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। जिसमें आप सभी विद्यार्थी बेहतर करेंगे। उपायुक्त ने सोशल मीडिया के माध्यम से साईकिल मिस्त्री के बच्चे और पंकचर बनाने वाले संजय राउत के सुपुत्री को मैट्रिक परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक एवं स्कूल में प्रथम स्थान लाने में कामयाबी प्राप्त करने वाली गुंजा कुमारी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी है।
Read Also
इसके अलावा देवघर जिले के टाॅप 10 छात्रों में आईसीटी आच्छादित विद्यालय के बच्चों ने बेहतर अंक प्राप्त किया है। इसके तहत देवघर जिले के 7 प्रखंडों के 21 आईसीटी आच्छादित सरकारी विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। अपग्रेड उच्च विद्यालय चंडीह, गोवर्धन साहित्य उच्च विद्यालय देवघर, मात्री मंदिर बालिका उच्च विद्यालय देवघर, आर एल सर्राफ उच्च विद्यालय देवघर, राज्यकृत उच्च विद्यालय जसीडीह, राज्यकृत प्लस टू विद्यालय कोरीडीह, आर मित्रा प्लस टू विद्यालय देवघर, राम मंदिर उच्च विद्यालय देवघर, उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय केंदुआ देवीपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिरसा, मोहन लाल गुटगुटिया उच्च विद्यालय मधुपुर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय मधुपुर, अंची देवी सर्राफ प्लस टू विद्यालय मधुपुर, आर एन साही प्रोजेक्ट प्लस टू विद्यालय गोविंदपुर, राजकीय कल्याण उच्च विद्यालय चूलिया, श्री श्री मोहनानंद उच्च विद्यालय तपोवन, बिहारी लाल सर्राफ प्लस टू विद्यालय रिखिया, जी एन सिंह प्लस टू विद्यालय कुकराहा, आर बी जे पी एस प्लस टू विद्यालय बभंगामा, नलिनी पत्रिका उच्च विद्यालय बंदाजोरि, प्लस टू विद्यालय सारवां शामिल है।
Comments are closed.