सहरसा : स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में कार्यशाला का आयोजन
सिटी पोस्ट लाइव : गुरुवार को विकसित बिहार के सात निश्चय आर्थिक हल, युवाओं को बल, तहत जला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र सहरसा के द्वारा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना का काउंसिलिंग प्रियव्रत उच्च विद्यालय पंचगाछिया में किया गया। जिसमें स्टूडेंट क्रेडिट योजना, के बारे में जानकारी देते हुए संजय कुमार सुमन (डीआरसीसी प्रबंधक), ने कहा कि स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को आने से छात्रों की पढ़ाई करने में पैसे की समस्या अब न हीं रह गयी है तथा बच्चे अपनी शिक्षा स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पूरा कर सकते हैं।
Read Also
इसके अलावे उन्होंने मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की जानकारी देते हुए कहा कि 12वीं के बाद रोजगार तलाशने के लिए बिहार सरकार सहायता के तौर पर 24 माह तक 1000 रूपये दे रही है तथा तीन महा का कुशल युवा कार्यक्रम का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। जिससे बच्चों को अब रोजगार तलाशने में कोई दिक्कत नहीं होगी। सरकार के द्वारा सहरसा में कुल 38 कुशल युवा कार्यक्रम का प्रशिक्षण केन्द्र बनाया गया बच्चे अपने नजदीकी कुशल युवा कार्यक्रम का प्रशिक्षण केन्द्र पर जाकर निशुल्क प्रशिक्षण ले सकते हैं। इस काउॅंसिलिंग कार्यक्रम में श्री अमित कुमार, (कार्यक्रम पदाधिकारी, योजना एवं लेखा) सहरसा, श्री नित्यानंद झा (जिला कौशल प्रबंधक), श्री प्रशंात कुमार (एस.डब्लू.ओ.), तथा प्रधानाध्यापक श्रीमति ज्ञानेश्वरी देवी ने भी छात्रों को तीनों योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
सहरसा से संकेत कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.