City Post Live
NEWS 24x7

11 अक्टूबर तक सूखा प्रभावित किसानों को मुआवजा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

11 अक्टूबर तक सूखा प्रभावित किसानों को मुआवजा
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: अपर समाहर्ता प्रदीप कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में पलामू जिले के सूखाग्रस्त किसानों को सरकार द्वारा दिए जानेवाले मुआवजे को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई। बैठक में पिछले वर्ष के सूखाग्रस्त पलामू जिले के 21 प्रखंड के किसानों को सरकार मुआवजा देगी। राष्ट्रीय आपदा राहत कोष और राज्य आपदा राहत कोष 20 करोड़ किसानों के खाते में भेजेगा। अपर समाहर्ता ने बताया कि सूखा का दंश झेल रहे किसानों के खाते में पैसा 11 अक्टूबर तक डीबीटी के माध्यम से भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दो वर्ग में किसानों को राशि मिलेगी। उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में सूखा पड़ा था, उसे दो वर्ग में बांटा गया है। इसमें एक वर्ग के किसानों को 6800 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से राशि दी जाएगी, वहीं जिन क्षेत्रों में सिंचाई की व्यवस्था थी, बावजूद सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हुई, वैसे क्षेत्रों के किसानों को 13500 रुपए दिया जाएगा।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.