संवेदना न्यूरो क्लीनिक की सामूहिक सेवा जरूरतमंदो को इंसानियत के एहसास के साथ समर्पित है : डॉ. उदय सिन्हा
संवेदना न्यूरो क्लीनिक की सामूहिक सेवा जरूरतमंदो को इंसानियत के एहसास के साथ समर्पित है : डॉ. उदय सिन्हा
सिटी पोस्ट लाइव : डेहरी शहर के प्रसिद्ध न्यूरो चिकित्सक डा.उदय कुमार सिन्हा ने संवेदना न्यूरो साइकियाट्रिक रिसर्च सेन्टर के 23वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि संवेदना की सामूहिक सेवा समाज के हर जरूरतमंदों को इंसानियत के अहसास के साथ समर्पित है। संवेदना के निर्माण में समाज की ही भूमिका है। इसकी नींव में इस शहर, इस धरती का कर्ज हैं और हमारी सोच उस कर्ज को लौटाने, उतारने की है।
उन्होंने बताया कि संवेदना न्यूरो साइकियाट्रिक रिसर्च सेन्टर 2017 में ऑनलाइन हुआ। इस अवधि में बिहार, झारखंड के साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दक्षिण भारत के सुदूर इलाके के 47 हजार से अधिक मरीजों का डाटाबेस एकत्र हो चुका है, जो कई तरह के चिकित्सकीय शोध के उपयोगी है। उन्होंने बिहार में न्यूरो चिकित्सक और मनोचिकित्सक की न्यून उपलब्धता का जिक्र करते हुए कहा कि इस कारण में साठ फीसदी वैसे मरीजों को निजी चिकित्सकों के पास जाना पड़ता है, जिनकी आर्थिक-सामाजिक स्थिति सरकारी अस्पतालों से नि:शुल्क चिकित्सा प्राप्त करने वाली होती है।
संवेदना न्यूरो साइकियाट्रिक रिसर्च सेन्टर की अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक डा. मालिनी राय ने आगतों का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि 22 साल पहले हमने अपनी छोटी-सी क्लिनिक का नाम संवेदना रखा, ताकि अपनी सेवा मरीजों को संवेदना के साथ दे सकेें। संवेदना की परिकल्पना की प्रवाहमान अंतरधारा दो दशक बाद आज एक रिसर्च सेन्टर के रूप में समाज के सामने है। इसे न्यूरो चिकित्सा के विश्वसनीय शोध केेंद्र के रूप में वटवृक्ष बनाने का हमारा संकल्प है। बताया कि हमने किराये के छोटे कमरे में क्लिनिक का बीज बोया था, जो आज अपने भवन में पल्लवित-पुष्पित हो रहा है।
डा. उदय कुमर सिन्हा ने बचपन, पढ़ाई और रेलवे कर्मचारी पिता की पारिवारिक पृष्ठभूमि की जानकारी सार्वजनिक करते हुए बताया कि उनकी स्कूली शिक्षा डेहरी, बारून के स्थानीय आंचलिक क्षेत्र के स्कूलों में हुई। न्यूरो चिकित्सक बनने के बाद उन्हें मनोवैज्ञानिक सहयोगी की दरकार थी। इस अभाव को दूर करने का संकल्प उनकी पत्नी (डा. मालिनी राय) ने लिया, जिन्होंने श्रमपूर्वक पढ़ाई कर मनोचिकित्सक की योग्यता हासिल की। इस अवसर पर डा. उदय सिन्हा ने डेहरी और बारून हाईस्कूल के अपने शिक्षकों श्याम विलास प्रसाद, विनय कुमार गुप्ता, हजारी सिंह, दामोदर दास गुप्ता और डी.एन. सिंह को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।
समारोह में डॉ. एस. एन.बजाज,डॉ. मनोज अग्रवाल,डॉ. राम जी प्रसाद, डॉ उमेश सिंह,डॉ. मनोज पांडेय,डॉ पूनम पांडेय,डॉ.नवीन नटराज,डॉ. संजय कुमार अरुण गुप्ता,मोहिनी इंडेन के प्रोपराइटर,उदय शंकर,कलन्दर वर्मा,पार्षद नन्दलाल यादव,पूर्व पार्षद मोहन यादव,डेहरी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सचिता प्रसाद,आलोक सिन्हा सहित शहर के अन्य गण्यमान लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.