City Post Live
NEWS 24x7

पावर प्लांट को कोयला देने का मज़दूरों और लिफ्टर संघ ने किया विरोध

सिरका से पावर प्लांट का कोयला बंद नही किया गया तो होगा आंदोलन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पावर प्लांट को कोयला देने का मज़दूरों और लिफ्टर संघ ने किया विरोध

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : रामगढ़ जिले के सीसीएल सिरका कोलियरी से पावर प्लांट को कोयला देने का मज़दूरों व लिफ्टरो ने जोरदार विरोध किया। बुधवार को दर्ज़नो की संख्या में लिफ्टर व मज़दूर लोडिंग पॉइंट पहुचकर पावर प्लांट को कोयला देने का बिरोध किया। प्रबंधन के बिरोध में नारेबाजी की। लिफ्टर बलदेव महतो की अद्यक्षता में मज़दूरों और लिफ्टरो की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि नियम के विरुद्ध सीसीएल प्रबंधन फ्रेश रेजिंग का कोयला पावर प्लांट को दे रही है। जबकी पावर प्लांट को पुराना स्टॉक का कोयला देना चाहिए। जो कोयला पावर प्लांट लगभग 2900 रूपये प्रति टन से उठा रही है, वह कोयला जी 5 का है और वह कोयला लोकल सेल में प्रति टन लगभग 7500 रुपये प्रति टन के हिसाब से उठाव हुआ है। सिरका प्रबन्धन और पावर प्लांट के ठेकेदार के मिलीभगत से सीसीएल को करोड़ो रूपये का नुकशान हो रहा है। साथ ही लोकल सेल में गाड़ी नही लगने से सैकड़ो मज़दूरों की मज़दूरी छीनी जा रही है। सीसीएल प्रबंधन यदि जल्द से जल्द पावर प्लांट का कोयला उठाव नही बंद किया, तो लिफ्टर व मज़दूर मिलकर पावर प्लांट का कोयला उठाव रोक देगे। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि योगेश बेदिया ने कहा कि मज़दूरों की रोजी रोटी नही छीनने दी जायेगी। बैठक में धनेस्वर महतो, आशुतोष, दीपक, झनु महतो, गोविन्द, संजय, बिजुन सिंह, बालेस्वर, शकील, गिरधारी, छोटू, राजू सहित कई उपस्थित थे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.