City Post Live
NEWS 24x7

धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी क्षेत्र में बनेगा सीएनजी स्टेशन

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: धुर्वा स्थित निर्माणाधीन रांची स्मार्ट सिटी क्षेत्र में जल्द ही एक सीएनजी स्टेशन और दो पीएनजी डीआर स्टेशन का निर्माण शुरु होगा। कंप्रेस्ड नेचुरल गैस के लिए सीएनजी स्टेशन और पाइप्ड नेचुरल गैस के डोमेस्टिक सप्लाई के लिए दो पीएनजी डिस्ट्रिक्ट रेगुलेटिंग स्टेशन का निर्माण गैस ऑथरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से किया जाएगा। गुरुवार को इन तीन स्टेशन के निर्माण के लिए रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक (तकनीकी) राकेश कुमार नंदक्योलियार ने गेल इंडिया लिमिटेड के डीजीएम (सीजीडी) बीपी टोपो को स्मार्ट सिटी क्षेत्र में तीन प्लॉट का प्रोविजनल एलॉटमेंट लेटर दे दिया गया।

मौके पर राकेश कुमार नंदक्योलियार ने गेल के डीजीएम को बधाई दी और उम्मीद जताया कि सीएनजी स्टेशन और डीआरएस का निर्माण त्वरित गति से होगा। उन्होंने कहा कि इन स्टेशन के निर्माण के बाद रांची स्मार्ट सिटी में रहनेवाले लोगों को तो इसका लाभ मिलेगा ही आसपास के उपभोक्ता भी लाभान्वित होंगे।

उल्लेखनीय है कि गेल इंडिया लिमिटेड इस जमीन के एवज में रिजर्व प्राइज के दर से जमीन की कीमत अदा करेगा। इसका निर्णय मुख्य सचिव, झारखंड सरकार की अध्यक्षता में गठित राज्यस्तरीय उच्चाधिकार प्राप्त उच्चस्तरीय कमिटी की ओर से लिया जा चुका है।

गेल इंडिया लिमिटेड के डीजीएम (सीजीडी) बीपी टोप्पो ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि एक साल के अंदर सीएनजी स्टेशन और डिस्ट्रिक्ट रेगुलेटिंग स्टेशन बनकर तैयार हो जाय। यहां से हम डोमेस्टिक, कॉमर्सियल और इंडस्ट्रियल क्षेत्र में गैस आपूर्ति कर सकेंगे। सीएनजी स्टेशन से कॉमर्सियल और निजी वाहनों को सीएनजी मिल पाएगा।

उन्होंने कहा कि केवल स्मार्ट सिटी ही नही, पूरे हटिया, धुर्वा और एचईसी क्षेत्र के नागरिकों के घर तक पाइपलाइन से पहुंचनेवाले पीएनजी की आपूर्ति इन्हीं डीआर स्टेशन से होगी । इसीलिए स्मार्ट सिटी में तीन अलग अलग क्षेत्रों में प्लॉट्स चिन्हित किया गया है। यहां से कहीब 60 हजार से ज्यादा हाउसहोल्ड का डोमेस्टिक कनेक्शन जुड़ेगा। प्रोविजनल एलॉटमेंट प्रदान करने के वक्त रांची स्मार्ट सिटी की ओर से महाप्रबंधक के साथ साथ मुख्य वित्त पदाधिकारी ज्योति पुष्प, कंपनी सेक्रेटरी बिपिन बिहारी साह , प्रोजेक्ट मैनेजर (कंस्ट्रक्शन) मदनगोपाल चौधरी, जन संपर्क पदाधिकारी अमित कुमार आदि मौजूद थे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.