City Post Live
NEWS 24x7

लड़की को थप्पड़ मारने के मामले में सीएम ने दिया कार्यवाई का निर्देश

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: जिले में पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर राम नारायण ठाकुर अपने कारनामे को लेकर एक बार फिर विवादों में हैं। पिछले दिनों डोमचांच में वाहन चेकिंग के दौरान एक नाबालिग लड़की को थप्पड़ मारने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। कुछ लोगों द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीटर पर मामले की जानकारी दिए जाने के बाद इनकी मुश्किलें बढ़ गई है। सीएम हेमंत सोरेन ने पुलिस मुख्यालय व कोडरमा के एसपी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वहीं इस मामले में एसपी ने भी जांच कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की जानकारी ट्विटर पर सीएम और पुलिस मुख्यालय को दी है। पुलिस इंस्पेक्टर आरएन ठाकुर पहले भी विवादित रहे हैं।
गत 5 अगस्त को झुमरीतिलैया के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ वीरेंद्र कुमार के साथ झुमरीतिलैया के झंडा चौक पर सरे बाजार घसीट कर मारपीट किए जाने के मामले को लेकर उनके विरुद्ध तिलैया थाना में चिकित्सक द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने भी इस मामले को संज्ञान में लेकर एक जांच टीम गठित की है, जो शीघ्र ही कोडरमा आकर मामले की जांच करेगी। इस घटना के बाद एसपी ने इंस्पेक्टर राम नारायण ठाकुर को तिलैया थाना प्रभारी के पद से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया था। कुछ दिनों पूर्व ही उन्हें डोमचांच का अंचल इंस्पेक्टर बनाया गया है। इससे पहले कोडरमा थाना प्रभारी रहने के दौरान कोडरमा के ध्वजाधारी धाम परिसर में झामुमो नेता के साथ मारपीट व लाठीचार्ज का मामला भी तूल पकड़ा था। वहीं तिलैया थाना में प्रभारी रहते हुए भी कई लोगों के साथ अनावश्यक मारपीट का मामला सामने आया था।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.