सिटी पोस्ट लाइव, रांची: वर्ष दो हजार चौबीस तक राज्य के सभी घरों में पाइप लाइन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करा दी जाएगी। राज्य के पेयजल स्वच्छता मंत्री ने चाईबासा में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सभी पेयजलापूर्ति योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया है। घर-घर कर पाइप लाइप के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार की ओर से विभिन्न परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गयी है। पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि पेयजलापूर्ति को लेकर शुरू की गयी योजनाओं को लेकर अधीक्षण अभियंता से लेकर कनीय अभियंताओं को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं।
पेयजल अलापूर्ति मंत्री ने कहा है कि योजनाओं के क्रियान्वयन में यदि किसी अन्य विभाग से अनापत्ति को लेकर कोई समस्या आती है तो उसका निराकरण भी तीव्र गति से किया जाएगा। विभागीय मंत्री का यह भी कहना है कि जब तक घरों तक पेयजल की आपूर्ति शुरू नहीं हो जाती तब तक उस योजनाओं को पूर्ण नहीं माना जाएगा। राजधानी रांची समेत सभी प्रमुख शहरों में पाइप लाइप पेयजलापूर्ति योजना को पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है और जल्द ही सभी घरों तक स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो जाने से लोगों की एक बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा।
Comments are closed.