पहचान-द स्ट्रीट स्कूल में बच्चों ने मनाई दिवाली, प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का दिया संदेश
सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिले के पुलिस मुख्यालय डेहरी में पहचान-द स्ट्रीट स्कूल में प्रदूषण मुक्त दिवाली हर जगह ख़ुशहाली के नारे के साथ छात्र एवं छात्राओं ने संचालक फ़िज़ा आफ़रीन के नेतृत्व में रंगोली एवं पेंटिंग प्रस्तुत किया. इस दौरान बच्चों ने धर्म एवं जाति के भेदभाव से उठकर आपस में भाईचारे के साथ दीपक जलाकर पहचान द स्ट्रीट स्कूल के प्रांगण में धूमधाम से दिपावली मनाई. वही इस कार्यक्रम के अतिथि चिकित्सक एस के निषाद ने बताया कि बच्चों ने दिवाली सेलिब्रेशन में डान्स, गाना, दीपक जलाना, रंगोली एवं पेंटिंग के माध्यम से प्रदुषण मुक्त दिवाली की एक झलक प्रस्तुत की, जो काबिले तारीफ है. इस तरह से अन्य समाज सेवी संस्था को भी आगे आकर प्रदूषण मुक्त दीपावली मानने के साथ लोगों को जागरूक करनी चाहिए.
वही इस आयोजन में समाधान कंसल्टेंसी के पारस प्रसाद, शैलेन्द्र कुमार, देवराज चौधरी, एडवोकेट आरपी सिंह, ऋषि कुमार ,विजय कुमार, आफ़ताब आलम, नज़राना, तमन्ना परवीन, अफ़सर अंसारी, कमल कुमार कौशल, रूबिना अथर, रिंकु जी, अमित कुमार एवं चिकित्सक सावन कुमार निषाद द्वारा बच्चों में मिठाई, खिलौने, पाठ्य समाग्री आदी वितरण किया गया. संस्था के निदेशक फ़िज़ा आफ़रीन ने बताया कि बच्चों द्वारा पटाखों से करो इनकार धरती माँ से करो प्यार, प्रदूषण मुक्त दिवाली हर जगह ख़ुशहाली जैसे स्लोगन लिखे. नृत्य ,पेंटिंग व रंगोली बना दीपावली मनाई. बता दें कि फिजा आफरीन के द्वारा पहचान द स्ट्रीट स्कूल में निःशुल्क गरीब बच्चों को पढ़ाती है. उन्होंने इस मौके पर कहा कि शिक्षा बच्चों का अधिकार है. हम कौन होते हैं उनके इस अधिकार से दूर करने वाले. यदि गरीब बच्चों को भी पैसे के तराजू पर शिक्षा के साथ तौला जाने लगा तो ये बच्चे कभी शिक्षित नहीं हो पाएंगे.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.