City Post Live
NEWS 24x7

मुख्यमंत्री कल नेतरहाट स्कूल में आधारभूत संरचना व पर्यटक स्थलों का करेंगे निरीक्षण

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 6 दिसंबर को नेतरहाट स्कूल में आधारभूत संरचना और पर्यटक स्थलों का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन कल 11.40बजे नेतरहाट स्कूल प्रांगण पहुंचेंगे और  सबसे पहले स्कूल की आधारभूत संरचनाओं का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद नेतरहाट के आसपास स्थित पर्यटन स्थलों का निरीक्षण करेंगे। कुछ देर के लिए अरूणोदय विश्रामगृह में आराम करने के बाद दोपहर बाद रांची वापस लौट आएंगे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री   हेमन्त सरकार के कार्यकाल का एक साल 29 दिसंबर को पूरा हो रहा है। इस मौके पर विभाग की  ओर रांची स्थित होटल अशोका का पर्यटन विभाग द्वारा अधिग्रहण और इको सर्किट प्रोजेक्ट को लांच किया जाएगा। विभाग की ओर से मुख्यमंत्री को बताया गया कि इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नेतरहाट समेत चुनिंदा पर्यटक स्थळों पर इको टूरिज्म फेस्टिवल्स का आयोजन होगा। इसके तहत फरवरी माह में एक सप्ताह का इको रिट्रीट हब आयोजित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

वहीं रांची के धुर्वा में ट्राइबल थीम पार्क, साहेबगंज, सरायकेला-खरसांवा और दुमका में हैंडीक्राफ्ट टूरिज्म सेंटर,   राजमहल- साहेबगंज- पुनई चौक गंगा फेरी सर्किट, दुमका और रांची में रूरल टूरिज्म सेंटर, बासुकीनाथ, दुमका में वेसाइड एमिनिटीज, नेतरहाट के मैग्नोलिया सनसेट प्वाइंट में वैली ऑफ फ्लावर, मसानजोर में एडिशनल टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स और शिवगादी, साहेबगंज, मसानजोर और दुमका में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने की योजना बनाई गई है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.