City Post Live
NEWS 24x7

यशोदा को मदद के लिए मुख्यमंत्री ने ट्विट कर उपायुक्त को दिया निर्देश

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

यशोदा को मदद के लिए मुख्यमंत्री ने ट्विट कर उपायुक्त को दिया निर्देश

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामगढ़ जिला के ग्राम बैतूल खुर्द, थाना गोला के निवासी यशोदा पति स्व. मितलाल बेदिया को उनका वृद्धा पेंशन अभिलंब दिलाकर सूचित करने के निर्देश दिया है। उन्होंने रामगढ़ उपायुक्त को यशोदा को हक दिलाने का निर्देश दिया है।

पार्किंग के नाम पर हो रही लूट पर लगाए रोकलोगों को इससे ना हो तकलीफ

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को पार्किंग के नाम पर  ठेकेदारों की मनमानी पर रोक लगाते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इस बात का पूरा ध्यान रखें कि लोगों को इस सम्बंध में पुनः परेशानी ना हो।

पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के आदेशानुसार ठेकेदारों के विरुद्ध नोटिस जारी किया

उपायुक्त ने आदेशानुसार वर्णित मामले में दोषी ठेकेदारों के विरुद्ध नोटिस जारी कर दिया है। दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि पार्किंग सम्बंधित समस्यायों के निराकरण के लिए हेल्पलाईन नम्बर भी जारी किया गया है।

घोटालों की स्थिति चिंताजनकजनता की समस्याएं संवेदनशील

धनबाद जिले के जमडीहा पंचायत में हो रहे घोटालों की स्थिति को मुख्यमंत्री ने चिंताजनक बताया है और उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सूचित करने तथा ऐसे अन्य मामलों की पड़ताल करने के निर्देश दिया है। उन्होंने धनबाद के सांसद, विधायकों एवं अन्य जन-प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए उनके निष्पादन में सहयोग करें।

जुबेदा बेबी का निलंबित पेंशन दिलाने के आदेश

मुख्यमंत्री ने दुमका उपायुक्त को जिले के डूमका ब्लॉक निवासी जुबेदा बीबी के निलंबित पेंशन की समस्या का निष्पादन कराते हुए उक्त माता को उनका हक दिलाने का आदेश दिया है। आधार कार्ड में त्रुटि के कारण उनका पेंशन 3-4 महीने से नहीं मिल रहा है।

दुमका उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के आदेश पर की कार्रवाई

दुमका उपायुक्त ने निर्देश के आलोक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, जरमुंडी द्वारा उक्त परिवार को राशन कार्ड सहित राशन भी उपलब्ध करवा दिये हैं।

झारखंड पुलिस महिलाओं कि सुरक्षा का रखे ध्यान

छेड़खानी के विरोध करने पर महिला पर युवकों ने उस्तरा से वार किया, जिसपर मुख्यमंत्री ने झारखंड पुलिस को मामले में कठोर कार्रवाई कर सूचित करने के निर्देश दिया है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.