मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिेए जनसंवाद कार्यक्रम की समीक्षा की
उत्तरी कोयल परियोजना से प्रभावित किसानों का एक सप्ताह में मुआवजा देने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिेए जनसंवाद कार्यक्रम की समीक्षा की
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम पलामू उपायुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से सीधी बात की। मुुुख्यमंत्री ने 2004-05 में मुख्य नहर निर्माण के अंतर्गत अधिग्रहित की गयी की गई जमीन का मुुुआवजा एक सप्ताह में भुगतान करनेे केे निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने पलामू जिले के उप विकास आयुक्त सह प्रभारी उपायुक्त से मुख्यमंत्री जनसंवाद में आये मामलों की अद्यतन जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटे-छोटे मामलों को राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री जनसंवाद में न आनें दें। उपायुक्त प्रत्येक सप्ताह शनिवार को 4 से 5 छोटे मामलों का निष्पादन करें और उसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री सचिवालय को भेजें। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के लाभुक किसानों का डाटा इंट्री शीघ्र करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस योजना राशि का लाभ दिया जा सके। राशि मिलने से किसान कृषि बीज और खाद खरीद सकेंगे और भरपूर मात्रा में खेती कर सकेंगे। मुख्यमंत्री पेंशन संबंधी मामलों की समीक्षा अलग से करने की भी बातें कही। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान पलामू जिले से उप विकास आयुक्त सह प्रभारी उपायुक्त बिंदु माधव प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी, डीआरडीए निदेशक सह जनसंवाद के जिला नोडल पदाधिकारी स्मिता टोप्पो, मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र के शिकायत निवारण समन्वयक संदीप कुमार सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी, बीडीओ आदि मौजूद थे।
Comments are closed.