City Post Live
NEWS 24x7

मुख्यमंत्री ने किया सदर अस्पताल परिसर स्थित नर्सिंग कौशल कॉलेज का शुभारंभ

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

मुख्यमंत्री ने किया सदर अस्पताल परिसर स्थित नर्सिंग कौशल कॉलेज का शुभारंभ

सिटी पोस्ट लाइव, गुमला: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रेक्षा फाउंडेशन की ओर से संचालित सदर अस्पताल परिसर स्थित नर्सिंग कौशल कॉलेज गुमला का शुभारंभ किया। उन्होंने नर्सिंग कॉलेज में स्थित प्रसव प्रशिक्षण केन्द्र, प्रसव प्रशिक्षण, ऑपरेशन थियेटर, न्यूट्रिशन कैब, बुजुर्ग लोगों की सेवा सहित अन्य प्रशिक्षण केन्द्रों का निरीक्षण कर जानकारी ली। नर्सिंग कॉलेज के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र व राज्य की डबल इंजन वाली सरकार अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में शहरी क्षेत्र की तरह गुणवत्तायुक्त शिक्षा व रोजगारपरक प्रशिक्षण देने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने राज्य के विकास के लिए युवा शक्ति की भूमिका को सबसे महत्वपूर्ण बताया एवं राज्य के विकास के लिए युवा शक्ति को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ने की बात कही। दास ने कहा रोजगार नहीं मिलने के कारण लोग पलायन कर जाते हैं। युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर एक सौ प्रतिशत प्लेसमेंट मुहैया कराने के लिए सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया इससे पूर्व चान्हो व चाईबासा में नर्सिंग कौशल कॉलेज का शुभारंभ किया गया है। साथ ही राज्य के ईटकी, साहेबगंज सहित अन्य जनजाजतीय वाले क्षेत्रों में भी नर्सिंग कौशल कॉलेज खोला जाएगा। दास ने कहा अनजाजतीय क्षेत्रों में बालिकाओं को कौशल विकास के माध्यम से प्रशिक्षित कर उन्हें अच्छे वेतनमान पर रोजगार मुहैया करा रहे हैं। आप नर्सिंग कौशल कॉलेज से दो वर्ष के एएनएम या जीएनएम के प्रशिक्षण लेंगे वो आपको किसी बड़े अस्पतालों में नौकरी दिलाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कौशल विकास योजना के तहत राज्य में आईटीआई, डिप्लोमा, नर्सिंग का प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है। नर्सिंग कॉलेज गुमला में नामांकन लिए 240 बालिकाओ को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षणार्थियों को अच्छी से प्रशिक्षण लेने की सलाह दी। मौके पर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, सांसद सुदर्शन भगत, विधायक शिवशंकर उरांव सहित अन्य उपस्थित थे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.