City Post Live
NEWS 24x7

भुखमरी से निजात दिलाने को चलाए जा रहे मुख्यमंत्री दाल भात केन्द्र

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

भुखमरी से निजात दिलाने को चलाए जा रहे  मुख्यमंत्री दाल भात केन्द्र
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: कोरोना के कहर को लेकर लागू लाॅक डाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों व गरीब गुरबों को भुखमरी से निजात दिलाने के लिए जिले भर में चिन्हित 22 जगहों पर मुख्यमंत्री दाल भात योजना केन्द्र फिर से विधिवत चालू कर दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि इनमें से अधिकांश लंबे समय से बंद पड़े थे। डीसी कुलदीप चौधरी ने शनिवार को बताया कि लाॅक डाउन के मद्देनजर दैनिक मजदूरों, रिक्शा- ठेला चालकों के अलावा गरीब गुरबों के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई थी। जिसके मद्देनजर जिले भर में पूर्व से चिन्हित 22 केंद्रों को चालू करवा दिया गया है।ताकि कोई भी व्यक्ति भुखमरी का शिकार न हो।साथ ही उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर एक जगह बैठा कर खिलाने के बजाय उन्हें बर्तनों में दिया जा रहा है, ताकि वे सुरक्षित स्थानों पर बैठकर खा सकें। साथ ही इसके अलावा और भी अतिरिक्त केन्द्र खोले जाने के लिए राज्य सरकार से अनुशंसा करने की भी जानकारी दी।

 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.