City Post Live
NEWS 24x7

रोहतास : कोनार पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सुनीता देवी ने कहा, वास्तविक रूप से करेंगे जनता का विकास

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :  रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड अंतर्गत पंचायती राज चुनाव के सातवें चरण को लेकर नामांकन का दौर जारी है। मुखिया समेत सभी पदों के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इसी कड़ी में कोनार पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सुनीता देवी ने भी शुक्रवार को शिवसागर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कराया। इससे पहले नामांकन को लेकर सुनीता देवी के घर के बाहर सुबह से ही हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष समर्थकों का जमावड़ा लगने लगा। सुनीता देवी और उनके पति विभूतिनारायण पांडेय उर्फ डुलडुल पांडेय जिंदाबाद के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा।

फूल माला से सजे वाहन में जैसे ही सुनीता देवी नामांकन के लिए रवाना हुइं तो उनके पीछे बड़ी संख्या में उनके समर्थक दुपहिया और चार पहिया वाहनों से सुनीता देवी जिंदाबाद और विभूतिनारायण पांडेय जिंदाबाद के नारे लगाते हुए शामिल हो गए। हालांकि इस दौरान कोरोना को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश का पूरी तरह से पालन किया गया और राष्ट्रीय राज्य मार्ग दो के समीप स्तिथ शिवसागर प्रखंड कार्यालय से पहले ही काफिले को रोककर सुनीता देवी अपने पुत्र शशांक पांडेय के साथ अपने प्रस्तावक एवं समर्थक को साथ नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंची।

नामांकन के बाद प्रखंड कार्यालय से बाहर आने के बाद स्थानीय शिव मंदिर में मथ्था टेका और उसके उपरांत सिटी पोस्ट लाइव से बातचीत करते हुए सुनीता देवी अपनी संभावित जीत को लेकर बेहद आश्वस्त नज़र आईं। उन्होंने कहा की जीत के बाद वह वास्तविक रूप से जनता का विकास करेंगी। साथ ही चुनाव में खड़े होने का कारण पर सुनीता देवी ने बताया कि यहाँ की लोगो विशेषकर महिलाओं की इक्षा पर चुनाव मैदान में हूँ और जीत कर उनकी अपेक्षा पर खरी उतरूंगी । वही 2001 से 2006 वर्ष में कोनार पंचायत से मुखिया रह चुके सुनीता देवी के पति विभूतिनारायण पांडेय उर्फ डुलडुल पांडेय ने कहा कि उनकी जीत पक्की है। उनके सामने किसी प्रकार की चुनौती नहीं है। नतीजा बिल्कुल साफ है क्योंकि जनता का समर्थन उनके साथ है।

विरोधी को कमजोर नहीं समझना चाहिए, इस सवाल के जवाब में विभूतिनारायण पांडेय ने कहा कि वह विरोधी को बिल्कुल भी कमजोर नहीं मान रहे हैं लेकिन जनता का समर्थन उनके साथ है लिहाजा विरोधी कहीं है ही नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर जनता ने जीत के तौर पर अपना आशीर्वाद दिया तो वह सबसे पहले पंचायत क्षेत्र में शिक्षा को लेकर प्रमुखता से काम करेंगे। जो भी गड़बड़ियां हैं उसको दूर करेंगे।

उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों को धरातल पर लाएंगे और केवल वादा नहीं करेंगे बल्कि उसे पूरा भी करेंगे। जिस तरह अपने कार्यकाल में करके दिखाया था साथ ही किसानों और नौजवानों के सवालों को आगे पहुंचाने का काम करेंगे। इस मौके पर माधुरी देवी ,सीमा देवी, गीता देवी,मंजू देवी , सोनम कुँवर ,सीता देवी, ,मानो देवी,रामजीत यादव, हदीस अंसारी ,जयप्रकाश पांडेय ,मनोज सिंह, सतेंद्र पांडेय, बैजनाथ महतो, संतोष राम ,उमेश राम ,मनु राय, विजय लाल , अजीत यादव, सुनील साहू, प्रदीप यादव, ललन प्रसाद एवं विनय सुनार समेत बड़ी संख्या में महिला, पुरुष एवं युवा समर्थक मौजूद रहे।।

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.