थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए चतरा उपायुक्त ने किया रक्तदान
सिटी पोस्ट लाइव, चतरा: लॉक डाउन के तृतीय चरण में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी चतरा की ओर से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को प्रत्येक 20 दिन के अंतराल पर नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता होती है। इस विषम परिस्थिति में चतरा के युवा लगातार बढ़ चढ़ कर रक्तदान शिविर में हिस्सा ले रहे है। इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस के उपलक्ष्य पर डीसी-सह-अध्यक्ष, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी चतरा, जितेंद्र कुमार सिंह ने रेड क्रॉस सोसाइटी के रक्तदान शिविर में पहुंच कर स्वेच्छा से रक्त दान किया।
Read Also
रक्तदान के दौरान सिविल सर्जन चतरा, अरुण कुमार पासवान एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, चतरा के कोषाध्यक्ष स्नेह राज समेत अन्य मौजूद थे। डीसी ने आमजनों से अपील किया कि रक्तदान अवश्य करें एवं दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मानवता के कल्याण के लिए हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान महादान है तथा इससे बढकर कोई दान नहीं है। क्योंकि रक्तदान से जिन्दगी और मौत के बीच में संघर्ष कर रहे व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जिन्दगी बचाई जा सकती है।
Comments are closed.