City Post Live
NEWS 24x7

जिले में अभियान के तहत दाखिल खारिज के मामले निष्पादित किये जायेंगे: उपायुक्त

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

जिले में अभियान के तहत दाखिल खारिज के मामले निष्पादित किये जायेंगे: उपायुक्त
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: पलामू जिले में अभियान के तहत दाखिल खारिज के मामले निष्पादित किये जायेंगे। इसके लिए अवकाश के बावजूद रविवार को जिले के सभी अंचल कार्यालय खुले रहेंगे और उसमें सामान्य दिनों की अपेक्षा और तेजी से कार्य होंगे। दाखिल खारिज में किसी प्रकार की कोई तकनीकी अड़चन नहीं आये, इसे लेकर एनआईसी भी खुला रहेगा। इसके लिए उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने निर्देश जारी कर दिये हैं। सरकार के निर्देश के अलोक में उपायुक्त ने जिले के सभी अंचल अधिकारियों को रविवार को भी अंचल कार्यालय खुले रखने का निर्देश दिया है। साथ ही संबंधित राजस्व कर्मचारी, राजस्व उप निरीक्षक तथा अंचल निरीक्षक के माध्यम से विशेष अभियान चलाकर दाखिल खारिज के लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। दाखिल खारिज करने के क्रम में अगर पोर्टल में किसी तरह की समस्या होती है तो इसके लिए एनआईसी भी खुला रखने का निर्देश दिया गया है। समस्या आने पर डीपीएमयू राजेश कुमार सिंह से संपर्क स्थापित कर मामले का निष्पादन करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने 5 जनवरी को निष्पादित मामलों का प्रतिवेदन 6 जनवरी को प्रातः 10 बजे तक अपर समाहर्ता को देने और उसके बाद अपर समाहर्ता द्वारा उपायुक्त को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.