सिटी पोस्ट लाइव : डेहरी के बारह पत्थर स्थित संघ कार्यालय में अनुसूचित जाति एवं जनजाति कर्मचारी संघ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अनुसूचित जाति एवं जनजाति कर्मचारी संघ के अनुमंडल अध्यक्ष शशांक शेखर पासवान ने की एवं संचालन प्रखंड अध्यक्ष शशि कुमार द्वारा किया गया। बैठक में पिछले दिनों संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम की समीक्षा की गई साथ ही संघ की मजबूती एवं विस्तारीकरण करने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आए पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने प्रखंड की समस्याओं से अनुमंडल कमेटी को अवगत कराया उसी क्रम में नौहट्टा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पांडो की सहायक शिक्षिका संगीता विश्वकर्मा के साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नौहट्टा द्वारा किये गये दुर्व्यवहार के बारे में भी संघ को अवगत कराया गया। जिसके उपरांत बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि उक्त शिक्षिका को न्याय दिलाने के लिए आगामी 20 फरवरी को डेहरी के अम्बेडकर चौक से कर्पूरी चौक तक कैंडल मार्च का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। वहीं बैठक में राज्य कमेटी के दिशा-निर्देश पर संघ का पुनर्गठन करने पर भी विचार विमर्श किया गया।
बैठक में संघ के उपाध्यक्ष एवं पुलिस मेंस एसोसिएशन के जिला महामंत्री जनार्दन पासवान, लाल बाबू राम,उमाशंकर प्रसाद, छोटेलाल राम जयशंकर प्रसाद, पूर्णवासी राम, ललन पासवान, सुनील कुमार, चंदन कुमार, दीपू पासवान, राजेश्वर राम, रौशन पासवान, योगेंद्र पासवान, विनोद कुमार सहित अनुमण्डल क्षेत्र के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.