गिरती कानून-व्यवस्था पर व्यापारियों ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य में गिरती कानून व्यवस्था पर व्यापारियों की सर्वोच्च संस्था फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआई) के नेतृत्व में शुक्रवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। अपराधिक घटना में पीड़ित प्रतिष्ठान गहना घर, लालपुर अमरावती कॉम्प्लेक्स से शुरू करते हुए मेनरोड के व्यापारी और अपर बाजार के पेपर मार्केट के व्यापारियों को काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इसमे मुख्य रूप से प्रेम कटारुका, अरुण बुधिया, दीपेश निराला, निरंजन शर्मा, मनोज बजाज, अमित शर्मा, शैलेंद्र सुमन, मंजीत सिंह, विनोद सोनी, नरेश कुमार, मनोज शर्मा ने सहयोग किया। मौके पर प्रेम कटारुका ने कहा कि विरोध प्रदर्शन अगले तीन दिनों (रविवार तक) के अंदर यदि गहना घर, लालपुर की घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ़्तारी नहीं होती है, इसके बाद 21 अक्टूबर को झारखण्ड के सभी व्यापार-उद्योग एक दिन के सांकेतिक हड़ताल पर रहेगे। पुलिस प्रशासन की विफलता निरंतर जारी रहने पर, भयमुक्त व्यापारिक माहौल बहाल करने के लिए व्यापारी समाज पुनः आगे विचार मंथन करेगा। व्यापारिक समाज ने अपील की है कि राज्य की गिरती कानून व्यवस्था के विरूद्ध एफजेसीसीआई और झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में इस ठोस निर्णय में अपना पूर्ण समर्थन करते हुए काला बिल्ला लगाने की शुरुआत जनहित, व्यापारहित और राज्यहित में करें तथा व्यापारी एकता का परिचय दें। उल्लेखनीय है कि 14 अक्टूबर को गहना घर में घुसकर पांच अपराधियों ने रोहित खेरवाल (39 ) और राहुल खेरवार ( 35) को गोली मार दी थी। इसके बाद अपराधी दुकान से आठ अंगूठी भी लेकर फरार हो गए थे।
Comments are closed.