City Post Live
NEWS 24x7

नगर निगम बोर्ड की बैठक में हंगामा, सभापति का चुनाव कर 550 करोड़ का बजट पारित

पदाधिकारी के मनमाने रवैये को लेकर महापौर ने की बैठक समाप्त

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

नगर निगम बोर्ड की बैठक में हंगामा, सभापति का चुनाव कर 550 करोड़ का बजट पारित

सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग: नगर निगम में गुरुवार को अजीबो गरीब स्थिति उत्पन्न हुई। एक तरफ कार्यपालक अधिकारी सुरेश यादव के मनमाने रवैये को लेकर बोर्ड की बैठक में हंगामा करते हुए महापौर रोशनी तिर्की ने योजनाओं को स्थगित कर बैठक समाप्त करने की घोषण कर चलते बनीं तो दूसरी ओर उनकी अनुपस्थिति में बोर्ड ने सभापति चयनित करते हुए न केवल निगम का बजट पारित किया, बल्कि बैठक के लिए निर्धारित एजेंडे को भी पारित किया। इस संबंध में पूछे जाने पर महापौर रोशनी तिर्की ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी का मनमाना रवैया बढ़ गया है। पहले भी मुझे सूचना दिए बगैर स्थायी समिति की गुपचुप बैठक की गई। इतना ही नहीं आज की बैठक में रखे गए एजेंडे का विस्तृत प्राक्कलन भी नहीं दिया गया था। ऐसे में उन्होंने निगम की धारा 76 के तहत योजना का विस्तृत प्राक्कलन प्राप्त होने तक इसे स्थगित कर दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि ईओ छुट्टी की जानकारी भी नहीं देते हैं। साथ ही यह भी कहते हैं कि वे इसकी जानकारी उपायुक्त को देते हैं, महापौर व निगम को देने के लिए बाध्य भी नहीं हैं। महापौर तिर्की के बैठक छोड़कर चले जाने के बाद सदस्यों ने वार्ड पार्षद सुनीता देवी को सभापति चुनते हुए निगम के 550 करोड़ के बजट को पारित किया। पूछने पर उप महापौर राजकुमार लाल ने कहा कि आज बोर्ड की बैठक भी महापौर ने बुलायी थी। इतना ही नहीं बैठक का एजेंडा भी महापौर ने ही तय किया था। उनके हस्ताक्षर भी मौजूद हैं और उन्होंने ही बैठक बुलाकर इसका बहिष्कार किया है। हालांकि बाद में सभापति का चयन कर बैठक संपन्न हुई। बैठक में एक वार्ड सदस्य को छोड़कर सभी 35 वार्ड सदस्य उपस्थित थे।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.