सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: नावाबाजार थाना प्रभारी बासुदेव मुंडा के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार को सोहदाग कला में संदिग्धावस्था में दफन किये गये महिला के शव को जमीन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिये पीएमसीएच भेजा। वहीं इस मामले में पूछताछ के लिये पुलिस ने राजदेव भूईया और सूर्यदेव भुईया को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार गुड़िया देवी अपने मायका कुंभी कला पंचायत स्थित तमदागा गांव में रहती थी। दो दिन पूर्व वह सामान खरीदने विश्रामपुर गई थी। उसके शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर उसकी मां और बहनोई सूर्यदेव भुईया ने काफी खोजबीन की। दूसरे दिन उनलोगों की गुडिया से विश्रामपुर में मुलाकात हुई। उसकी तबीयत खराब बताई जा रही थी।
Read Also
गुड़िया उसी दिन अपने बहनोई सूर्यदेव भुईया के घर चली गई थी। बताया जाता है कि गुड़िया की वहीं पर मौत हो गई और परिजनों ने उसे जमीन में दफन कर दिया। इसकी सूचना नावाबाजार थाना को मिली। संदिग्धावस्था में दफन किये गये थाना क्षेत्र के कुंभी कला पंचायत के सोहदाग कला निवासी गुड़िया देवी के शव को पुलिस ने जमीन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Comments are closed.