भाजपा महिला मोर्चा पलामू ने निकाली कमल सखी यात्रा
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: कमल सखी यात्रा जिला अध्यक्ष मंजू गुप्ता, प्रमंडलीय प्रभारी रूपा सिंह, कल्याणी पांडे, नेत्री नीलू मिश्रा व दीप्ति शरण के नेतृत्व में रविवार को नकाली गई। यह यात्रा मेदिनीनगर शहर के सभी चौक से होते हुए गीता भवन मोड़ पर समाप्त हुयी। भाजपा नेत्रियों ने केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियां एवं जनकल्याणकारी योजनाओं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को गैस सिलेंडर एवं मुफ्त चूल्हा, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा ज्योति योजना, आयुष्मान भारत योजना, 1 रुपये में जमीन मकान रजिस्ट्री, विधवा पेंशन एवं विकलांग योजना, मुद्रा योजना लड़कियों के लिए सुकन्या योजना एवं लाडली लक्ष्मी योजना, मुफ्त शिक्षा एवं छात्रवृत्ति योजना और महिला सशक्तिकरण के लिए महिला सहायता समूह का प्रचार-प्रसार किया। छवमुहानहान चौक पर नुक्कड़ सभा में बोलते हुए भाजपा नेत्रियों ने कहा कि भाजपा की विचारधारा एवं सिद्धांत ही राष्ट्रवाद है, जिसमें सबका साथ सबका विकास हो रहा है। केंद्र सरकार ने कश्मीर में 70 साल पुराने अनुच्छेद 370 को समाप्त कर आतंकवाद पर अंकुश लगाने और भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। पिछले 5 साल में राज्य सरकार ने भी सड़क पेयजल बिजली स्वास्थ्य शिक्षा कृषि सिंचाई आदि क्षेत्रों में तेजी से विकास किए। सखी यात्रा में जिप सदस्य मीना गुप्ता, श्यामा द्विवेदी, रीना किशोर, चिंतामणि देवी, उषा मखड़िया, संगीता देवी आदि शामिल हुईं।
Comments are closed.