City Post Live
NEWS 24x7

बीएयू के 9 विद्यार्थियों का बिहार ग्रामीण आजीविका प्रोत्साहन सोसाइटी ने किया चयन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बीएयू के 9 विद्यार्थियों का बिहार ग्रामीण आजीविका प्रोत्साहन सोसाइटी ने किया चयन

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) रांची के कृषि संकाय के माध्यम से बिहार ग्रामीण आजीविका प्रोत्साहन सोसायटी ने दो दिनों तक प्लेसमेंट ड्राइव चलाया। इसमें विश्वविद्यालय के सभी संकायों से कुल 57 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। समूह चर्चा में सोसाइटी ने पहले 24 छात्र-छात्राओं का चयन किया और पूरी प्रक्रिया होने के बाद विश्वविद्यालय के 9 छात्र-छात्राओं का आजीविका विशेषज्ञ के पद पर अंतिम रूप में चयन किया। इनमें कृषि एवं पशुपालन संकाय के 3-3, वानिकी संकाय के 2 तथा कृषि व्यवसाय प्रबंधन केंद्र के एक छात्र का चयन हुआ है। इन्हें 28 से 37 हजार रुपये प्रतिमाह का वेतन पैकेज मिलेगा। यह प्लेसमेंट ड्राइव कृषि अधिष्टाता डॉ. राघव ठाकुर के मार्गदर्शन में चलाया गया। इसका संचालन कृषि संकाय प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ. एचसी लाल ने किया।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.