बोकारो में श्रद्धापूर्वक संपन्न हुई खरना पूजा, छठगीतों से गूंज रही इस्पातनगरी
सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो : आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत बोकारो में नहाय-खाय के साथ ही शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही इस महाव्रत के प्रत्येक विधि-विधान को व्रती पूरे नियम-निष्ठा के साथ संपन्न कर रहे हैं और इसी कड़ी में सोमवार शाम व्रतियों ने श्रद्धापूर्वक खरना पूजा संपन्न की। छठव्रतियों ने पूरे भक्तिभाव से खरना का प्रसाद ग्रहण किया। इसके पूर्व व्रतियों ने विभिन्न सरोवरों तालाबों में स्नान कर भगवान सूर्य की आराधना जल में खड़े होकर की। इसके बाद छठव्रतियों ने अपने-अपने घरों में खरना का प्रसाद बनाया। इसके बाद पूजा-अर्चना के बाद व्रतियों ने खरना का पवित्र प्रसाद ग्रहण किया। खरना का प्रसाद ग्रहण करने वालों की भी कतार प्रत्येक व्रतियों के घर लगी रही। दूर-दूर से पहुंचे रिश्तेदारों, इष्टमित्रों व हितैषियों ने प्रसाद ग्रहण किया। दूसरी ओर, चास-बोकारो का पूरा वातावरण छठ गीतों से गूंज रहा है और चारों तरफ का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। छठव्रतियों के घरों में छठसे पूरा वातावरण भक्तिमय हो रहा है। मारबो रे सुगवा धनुक से…, कांच ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाए.. आदि गीतों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा है। इधर, सोमवार को छठ को लेकर लोगों ने खरना के दिन बाजार में फल, फूल पूजन सामग्री की खरीदारी की। मंगलवार की शाम को टू-टैंक गार्डेन, कूलिंग पौंड, गरगा नदी, सूर्य सरोवर आदि जगहों पर बने छठ घाटों पर पहुंचकर भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करेंगे।
Comments are closed.