बेतला नेशनल पार्क सितंबर महीने तक बंद
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: बेतला नेशनल पार्क के भ्रमण पर एक जुलाई से सैलानियों के लिए रोक लगा दी जाएगी। पूरे तीन महीने तक सैलानियों के लिए बेतला में नो एंट्री रहेगी। बेतला नेशनल पार्क में प्रत्येक वर्ष बरसात के दिनों में नो एंट्री लगा दी जाती है । वन विभाग के पदाधिकारियों ने रविवार को जानकारी दी कि बरसात का मौसम वन्य प्राणियों के लिए प्रजनन काल का होता है। इसलिए किसी तरह का व्यवधान न हो इसे देखते हुए बेतला पार्क में सैलानियों के भ्रमण पर सैलानियों के लिए रोक लगा दी जाती है। अब सैलानी एक अक्टूबर से बेतला नेशनल पार्क का भ्रमण कर सकेंगे। इस दौरान वन विभाग के पदाधिकारियों का गश्त जारी रहेगी।
Comments are closed.