City Post Live
NEWS 24x7

बंगाली समिति ने बाघा बॉर्डर के जवान को किया सम्मानित

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: बंगाली समिति ने शुक्रवार को बाघा बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवान अभिषेक दीक्षित को सम्मानित किया। पलामू के चैनपुर प्रखंड के नेउरा के रहने वाले दीक्षित इस मौके पर भावुक हो गए और उन्होंने जिलावासियों से देश सेवा की अपील की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जवानों के लिए हर दिन एक नया दिन होता है, हर दिन देश की सेवा में दिवाली होता है। उन्होंने युवाओं को सेना में जाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर बंगाली समिति के मुनमुन चक्रवर्त्ती, सनत चटर्जी, दीपांकर बागची, दिलीप घोष, रूद्र प्रताप, गोधूलि राय आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव सैकत चट्टोपाध्याय ने किया। उल्लेखनीय है कि परेड के दौरान दीक्षित का भाषण और  उनका जोशीला अंदाज़ का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, तब से वे यूथ आइकॉन के रूप में जाने जाते हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.