City Post Live
NEWS 24x7

विकास मेला में लाभुकों को दिये गये सरकार की योजनाओं के लाभ

खूंटी की तिलमा पंचायत में ग्रामीण विकास विभाग ने किया आयोजन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

विकास मेला में लाभुकों को दिये गये सरकार की योजनाओं के लाभ

रांची: ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में खूंटी जिला की तिलमा पंचायत के तारुब गांव में विकास मेला का आयोजन किया गया। इसमें लाभुकों को विविध योजनाओं के लाभ दिये गये। इसके साथ ही मेला में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये। इन स्टॉलों पर लोगों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पांच लोगों को गोल्डेन कार्ड, 3 को दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिए गये। साथ ही 9 मरीजों की टीबी, 70 लागों की मलेरिया और 58 लोगों की हिमोग्लोबिन की जांच की गई। श्रम नियोजन विभाग की ओर से 15 मजदूरों को लेबर कार्ड दिये गये। मेला में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन के लिए 10 और विधवा पेंशन के लिए एक लाभुक का आवेदन लिया गया। पशुपालन विभाग की ओर से 45 लोगों के बीच दावाइयों का वितरण किया गया। वहीं उज्जवला योजना के तहत भारत गैस एजेंसी की ओर से 40 और इंडेन गैस की ओर से 117 लाभुको को गैस के कनेक्शन दिये गये। मेला में डीआरडीए निदेशक, जिला परिषद के कार्यापालक पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी खूंटी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.