City Post Live
NEWS 24x7

वित्तिय वर्ष के बचे हुए समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लाभ पहुंचाएं : उपायुक्त

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन ने पदाधिकारियों से कहा है कि वित्तिय वर्ष के बचे हुए समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लाभ पहुंचाने पर ध्यान दें। उपायुक्त रंजन शुक्रवार को मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, सामाजिक सुरक्षा एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से प्रखण्डों में स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा के तहत चलायी जा रही विकास योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रखंड वार जानकारी ली। साथ ही समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से उनके प्रखंड अंतर्गत मनरेगा संचालित योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोक पिट, कम्पोस्ट पिट जैसी योजनाओं को समय रहते पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना के क्रियान्वयन की गहराई से समीक्षा की। उन्होंने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से स्वीकृत आवास के लाभार्थियों की लंबित किस्तों को अविलंब जारी करने और लाभार्थियों को आवास निर्माण कार्य पूरा करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण कार्य में आ रहे तकनीकी समस्याओं के बारे में जिला को अवगत कराएं। इन सभी समस्या का निराकरण किया जाएगा। उपायुक्त ने शत प्रतिशत जिओ टैगिंग करने पर बल दिया।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.