City Post Live
NEWS 24x7

लक्ष्य को पूरा करने में जुटा है बीसीसीएल : पीएम प्रसाद

बीसीसीएल के प्रबंध निदेशक पीएम प्रसाद ने तिरंगा ध्वज फहराया

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

लक्ष्य को पूरा करने में जुटा है बीसीसीएल : पीएम प्रसाद

धनबाद: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के प्रबंध निदेशक पीएम प्रसाद ने सिजुआ स्टेडियम में 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा ध्वज फहराया और सीआईएसएफ के जवानों एवं स्कूली बच्चों की परेड की सलामी ली। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में बीसीसीएल के प्रबंध निदेेशक प्रसाद ने कहा कि देश में लगभग 80 फीसदी बिजली का उत्पादन कोयले पर निर्भर करता है। इस आवश्यकता को देखते हुए कोयला मंत्रालय ने वर्ष 2019 – 20 में 36 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य बीसीसीएल को दिया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिये हम सभी को पूरी मेहनत लगन और ईमानदारी से काम करने की जरूरत है। हमें देश के हित में 50 मिलियन टन के लक्ष्य को प्राप्त करना है। उन्हाेंंने कहा कि पिछली तिमाही कंपनी के लिए उपलब्धियों वाली रही। उन्होंने कहा कि कंपनी सुरक्षा चौपाल के माध्यम से कर्मचारियों के परिवार को जागरूक कर रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य केवल कोयला उत्पादन का लाभ कमाना ही नहीं है, धनबाद और इसके आसपास के क्षेत्रों का संपूर्ण विकास करना भी कंपनी की जिम्मेदारी है। बीसीसीएल ने 16 लाख रुपये की लागत से रतनपुर पंचायत में सामुदायिक भवन, कोयला नगर में इको पार्क सह केंद्रीय नर्सरी का निर्माण किया गया है। इस मौके पर कंपनी के कई पदाधिकारी कर्मचारी व मजदूर समेत स्थानीय जनता शामिल थे।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.