सूचना के लिए बैंक अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: साइबर क्रिमिनल्स से सबको अलर्ट करने के लिए एसपी ने जिले के तमाम बैंक अधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक की। उन्होंने कहा कि गलत तरीके से लोगों की गाढ़ी कमाई साइबर क्रिमिनल लूट रहे हैं। उनकी मंशा को विफल करने के लिए अब बैंक अधिकारियों को खुद भी अलर्ट रहना होगा। इसके अलावा बैंक से मोटी रकम निकालकर अपने घर जाने वाले लोगों को बाइकर्स गैंग निशाना बना रहे हैं। उन लोगों को पकड़ने के लिए भी एसपी ने बैंक अधिकारियों से मदद मांगी है।
एसपी ऑफिस में लगभग 85 ब्रांच मैनेजर उपस्थित हुए और उन लोगों ने एक स्वर में जिला पुलिस प्रशासन को मदद करने की घोषणा भी की। बैठक में लीड बैंक के मैनेजर और चीफ मैनेजर भी शामिल हुए थे। बैठक में एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि नगदी रुपए निकालने वाले लोगों की सूचना तत्काल बैंक अधिकारी अपने संबंधित थाना को जरूर दें। जैसे ही पुलिस को यह खबर मिलेगी, तत्काल बैंक के आसपास और रास्तों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया जाएगा। छोटी बड़ी सूचना देने के लिए भी एसपी ने सीधे तौर पर बैंक अधिकारियों को व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि ब्रांच मैनेजर अपने बैंक का एक ग्रुप बनाएं, जिसमें अपने कर्मचारियों के साथ अपने लोकल थाना इंचार्ज, एसडीपीओ और यहां तक कि एसपी के नंबर को भी जोड़ें। उनके मैसेज लोकल थाना इंचार्ज उसे नहीं देख पाएंगे तो वरीय अधिकारी तत्काल इसकी मॉनिटरिंग कर वहां पर पहुंचेंगे। साथ ही एसपी ने कहा कि सभी ब्रांच मैनेजर अपने बैंक का सीसीटीवी दुरुस्त रखें। साथ ही बैंक में लगे अलार्म सिस्टम को भी उन्हें ठीक रखना होगा। पेट्रोलिंग पर निकली टीम भी उनके सीसीटीवी एंगेल और अलार्म सिस्टम को चेक करती रहेगी। एसपी ने कहा कि एक छोटी सी पहल बड़ी घटना को भी रोक सकती है।
Comments are closed.