सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: डीसी कुलदीप चौधरी ने डिस्ट्रिक्ट माइनिंग टास्क फोर्स की बुधवार को बैठक की। मौके पर जिला खनन पदाधिकारी उत्तम विश्वास ने अवैध खनन रोकने के लिए की गई कार्यवाही की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही अवैध खनन रोकने की आगामी कार्य योजना के संबंध में भी बताया। डीसी ने जिला खनन पदाधिकारी सहित अन्य को सख्त निर्देश दिए कि अवैध खनन व परिवहन पर हर हाल में रोक लगाएं। उन्होंने कहा कि आगामी 15 अक्टूबर तक नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा बालू के खनन पर रोक है। इसका अनुपालन सुनिश्चित करें।
Read Also
साथ ही जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने को कहा। माइनिंग दस्तावेज एवं ओवरलोडिंग का जांच अभियान चलाकर नियम के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। विभाग लगातार छापामारी जारी रखे। उन्होंने खनन विभाग को सक्रियता बरतते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही राजस्व एवं वन विभाग को अपनी भूमि पर अवैध खनन की गतिविधियों को रोकने का निर्देश दिया। मौके पर एसपी मणिलाल मंडल, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी विनयकांत मिश्र, जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव रंजन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.