City Post Live
NEWS 24x7

जेल में बंद पूर्व मंत्री बंधु तिर्की से बाबूलाल मरांडी ने की मुलाकात

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

जेल में बंद पूर्व मंत्री बंधु तिर्की से बाबूलाल मरांडी ने की मुलाकात
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद पूर्व मंत्री सह पार्टी के केंद्रीय महासचिव बंधु तिर्की से मुलाकात की। बाबूलाल मरांडी के साथ जेल में मुलाकात करने के लिए पार्टी के केंद्रीय सचिव सरोज सिंह भी होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय पहुंचे थे। जेल से बाहर निकलने के  बाद में पत्रकारों से बातचीत बाबूलाल मरांडी की ओर से बंधु तिर्की की ओर से अदालत में जमानत याचिका दायर की गयी है और पार्टी को अदालत पर पूरा विश्वास है, जल्द ही बंधु तिर्की जेल से बाहर आ जाएंगे। बताया गया है कि इस मुलाकात के दौरान बाबूलाल मरांडी ने ताजा राजनीतिक हालात समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता को कानूनी सहायता मुहैय्या कराने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। गौरतलब है कि बंधु तिर्की को सीबीआई ने पिछले दिनों आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार कर लिया था और अदालत में पेश करने के बाद से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में बंधु तिर्की की ओर से सीबीआई की विशेष अदालत में जमानत याचिका भी दायर की गयी थी, लेकिन अदालत ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.