City Post Live
NEWS 24x7

बाबूलाल मरांडी ने हजारीबाग में छात्र-छात्राओं से की सीधी बातचीत

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बाबूलाल मरांडी ने हजारीबाग में छात्र-छात्राओं से की सीधी बातचीत

सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग: झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो ) के अध्यक्ष बाबूलाल मंराडी ने सीधी बातचीत कार्यक्रम में छात्रा-छात्राओं के द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि आप अपने जन्मदिन पर एक पेड़ अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि बच्चों की पहली जानकारी घरों से एवं विद्यालयों से ही प्राप्त होता है। मरांडी रविवार को हजारीबाग के विनायक होटल के सभागार में बातचीत के क्रम में जवाब दे रहे थे। छात्रों के द्वारा पूछे गए सवाल पर बताया कि हजारीबाग में मेडिकल कॉलेल की स्थापना हुई, जिसमें झारखण्ड के बाहर के लोगों को स्थान मिला है। इस पर उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को ही प्राथमिकता मिलनी चाहिए, ताकि पढ़ाई पूरी करने के बाद वे झारखंड में अपना सेवा देंगे, जबकि बाहर के बच्चे आकर पढ़ेंगे, वे डिग्री लेकर बाहर वापस चले जाएंगे। जेपीएससी परीक्षा के संदर्भ में कहा है कि इसका एक कैलेंडर होना चाहिए और समय पर ही परीक्षा भी होनी चाहिए, जिस तरह यूपीएससी की परीक्षा समय पर होती है, उसी प्रकार जेपीएससी की परीक्षा समय पर होनी चाहिए। एक छात्रा के द्वारा देश के आर्थिक स्थिति पर सवाल खड़ा किया तो मरांडी ने कहा कि आपकी बात से सहमत हूं। वर्तमान समय में हमारा देश मंदी के दौर से गुजर रहा है। कई उद्योग-धंधे बंद हो गए हैं। अभी देश की आर्थिक स्थिति नाजूक दौर पर है। अपने मुख्यमंत्रित्व काल की उपलब्ध्यिों के बारे में बताया कि मैं 15 नवम्बर 2002 को झारखण्ड के बच्चियों के लिए साईकिल देने की बात कही थी, ताकि बच्चियां साइकिल से ही स्कूल जाय।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.