City Post Live
NEWS 24x7

5 महीने के लंबे इंतजार के बाद झारखण्डवासियों के लिए खुला बाबा का दरबार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: 5 महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बाबा मंदिर देवघर का दरबार आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है । हालांकि  सामाजिक दूरी का पालन करते हुए राज्य सरकार और कोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार ही मंदिर खोला गया है। जिला प्रशासन की पूरी टीम गुरुवार को अहले सुबह से ही मंदिर में जमी रही । देवघर एसपी पीयूष पांडे ,देवघर डीसी कमलेश्वर प्रसाद सिंह सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर देवघर डीसी कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि देवघर बाबा मंदिर को सरकार और कोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार ही खोला गया है जिसमें पहले दिन ट्रायल के रूप में इसे चलाया जा रहा है ।गाइडलाइन के मुताबिक प्रतिदिन 4 घंटे मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा ।जिसमें प्रति घंटे 50 व्यक्ति की दर से 4 घंटे में 200 आम श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाएंगे ।आज इसकी इंट्री प्रशासनिक भवन से होते हुए फुटओवर ब्रिज के माध्यम से गर्भ ग्रह में प्रवेश कराया गया ।

साथ ही सामाजिक दूरी का पालन और मास्क की उपयोगिता अनिवार्य कर दी गई थी। साथ ही डीसी ने कहा कि फिलहाल सरकार की गाइडलाइन इतनी ही है लेकिन जब मंदिर खुल रहा है तो मंदिर के आसपास के होटल और आश्रम को खोलने की भी बात चल रही है ।लेकिन सरकार द्वारा इसके कोई निर्देश प्राप्त नहीं है। वहीं आम श्रद्धालु 5 महीने बाद बाबा के दर्शन कर काफी खुश नजर आ रहे थे। जबकि पुरोहितों का का मानना है कि पुरुषों के लिए बाबा मंदिर खुला था लेकिन अब इनके यजमान ओं के लिए भी मंदिर खुल गया है जिसमें यह काफी खुश है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से झारखंड के लोगों के लिए बाबा मंदिर में सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को दर्शन करने का मौका मिल रहा है वैसे ही अन्य राज्यों के लोगों के लिए भी मौके खुलने चाहिए।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.