एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में बाबा सत्यनारायण मौर्य ने बांधी देशभक्ति की समा
पुलवामा में शहीद हुए नौजवानों को दी गई श्रद्धांजलि
एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में बाबा सत्यनारायण मौर्य ने बांधी देशभक्ति की समा
सिटी पोस्ट लाइव : बक्सर के सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के विशेष पहल पर किला मैदान में लगाए गए स्वास्थ्य महाकुंभ पहले दिन शाम शहीदों के नाम रहा। मध्य प्रदेश से आए मशहूर चित्रकार गायक राम कथा को अपनी अनोखी शैली से विश्व में प्रसिद्ध बनाने वाले बाबा सत्यनारायण मौर्य ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए नौजवानों को श्रद्धांजलि देकर की गई। केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे सहित उपस्थित पुलिस पदाधिकारी पुलिस कर्मी, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, वीर शहीदों के पुष्प पर पुष्पांजलि देकर औऱ दीया जला कर वीर सेनानियों को याद किया।
इसके उपरांत पटना से आए कलाकारों ने सरस्वती और श्री गणेश की वंदना की। मध्य प्रदेश से आए विश्व प्रसिद्ध कलाकार बाबा सत्यनारायण मौर्य और उनकी टीम ने लोगों को देश भक्ति गीत भारत माता की वंदना सुना कर सभी को अपने देश के प्रति संवेदनशील और सजग बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को हम जहां हैं देश के लिए हमेशा सतर्क और संवेदनशील रहना पड़ेगा। वीर सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे ने सभी कलाकारों का अभिनंदन किया। उन्होंने सम्मानित करते हुए कहा कि कलाकार भारत की सभ्यता और संस्कृति को उच्च शिखर पर ले जाने वाले ब्रांड अंबेस्डर होते हैं। वही श्री चौबे ने बक्सर आने पर सभी को साधुवाद दिया।
विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.