कश्मीर में आवाम को कोई तकलीक नहीं : सेना प्रमुख
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद शांति व्यवस्था बहाल हो रही है। आम-आवाम को किसी तरह की तकलीफ न हो इसके लिए लगातार सेना लगी हुई है। वहां के लोगों की काफी हद तक परेशानी दूर हो रही है। लोग दिनचर्या के काम-काज व व्यवसाय के लिए अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। हर काम सामान्य तरीके से हो रहा है। अब घाटी में कर्फ्यू जैसे हालात नहीं हैं।सेना प्रमुख जनरल रावत बुधवार को झारखंड के रामगढ़ छावनी स्थित सैनिक प्रशिक्षण केंद्र पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में मीडिया से मुखातिब हो रहे थे। सेना प्रमुख ने भव्य सैन्य समारोह के बीच सेंटर के किलाहरी ड्रील मैदान में पंजाब रेजिमेंट की दो युवा बटालियन 29 पंजाब व 30 पंजाब को निशान प्रदान (कलर्स प्रजेंटेशन) किया। सेना प्रमुख ने कहा कि इंडियन आर्मी हर तरह से आधुनिक हो रही है
Comments are closed.