City Post Live
NEWS 24x7

लालू से मिले अशफाक करीम, उदय नारायण राय और मनीष कुमार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

लालू से मिले अशफाक करीमउदय नारायण राय और मनीष कुमार

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से शनिवार को राज्यसभा सांसद अशफाक करीम, बिहार के राघोपुर के पूर्व विधायक उदय नारायण राय और पारिवारिक डॉक्टर आई सर्जन मनीष कुमार ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में अशफाक करीम ने लालू के स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि उनकी तबीयत अभी ठीक नहीं है। उन्होंने लालू को केंद्र सरकार के खिलाफ देश में चल रहे सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध के हालात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विरोध को लेकर लोगों का रुझान गठबंधन के तरफ बढ़ रहा है। करीम ने न्यायपालिका पर भरोसा जताते हुए जल्द लालू यादव की रिहाई की उम्मीद जताई। मौके पर बिहार के राघोपुर के पूर्व विधायक उदय नारायण राय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद पूरी तैयारी में जुटा है। पहले राघोपुर लालू के लिए छोड़ा, तो वे मुख्यरमंत्री बने। इस बार तेजस्वी के लिए छोड़ा है तो वे भी अगली बार मुख्यामंत्री बनेंगे। लालू की तबीयत का जिक्र करते हुए उदय नारायण राय ने कहा कि उन्हेंज बेहतर इलाज की जरूरत है। मुलाकात के बाद लालू के पारिवारिक डॉक्टर आई सर्जन मनीष कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लालू के स्वास्थ्य को लेकर सरकार को गंभीरता से सोचना चाहिए।

कार्यकताओं ने पढ़ा लालू चालीसा 

रिम्स में इलाजरत लालू की सेहत को लेकर राजद के नेता और कार्यकताओं ने लालू चालीसा का पाठ किया। इस बाबत प्रदेश अध्यसक्ष अभय कुमार सिंह की अगुआई में नेताओं ने लालू चालीसा पढ़कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। अभय सिंह ने कहा कि जिस तरह हनुमान चालीसा के पाठ से संकट दूर होता है, उसी तरह लालू चालीसा का पाठ कर वे लालू की अच्छी सेहत की प्रार्थना कर रहे हैं। इधर, रिम्स में लालू का इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि  दांत उखाड़ने की वजह से लालू के चेहरे पर हल्की सूजन है। वह  फिलहाल लिक्विड डायट ले रहे हैं। इस कारण से उन्हें संतुलित आहार नहीं दिया जा रहा है। डेंटल के डॉक्टरों ने एक सप्ताह तक मुलायम खाना खाने की सलाह लालू को दी है। उल्लेखनीय है कि लालू से जेल मैनुअल के अनुसार शनिवार को तीन लोग मिल सकते हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.