City Post Live
NEWS 24x7

रोहतास : नशा मुक्त बिहार बनाने के लिए सशस्त्र महिला पुलिस बटालियन ने की शुरुआत

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

रोहतास : नशा मुक्त बिहार बनाने के लिए सशस्त्र महिला पुलिस बटालियन ने की शुरुआत

सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिले की महिला सशस्त्र वाहिनी परिसर में नशा मुक्ति को लेकर पुलिस महिला बटालियन ने विभिन्न तरह के कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रस्तुत कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को नाशा से मुक्त करने के लिए जागरूक करने का प्रयास करने में जुटी है तथा नशा से होने वाले नुकसान को चित्रकला प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, संगीत प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक जैसे वीभिन्न कार्यक्रम से महिला पुलिस सशस्त्र बटालियन सासाराम बेदा कैंप के डीएसपी नीशा प्रिया के नेतृत्व में यह कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को नाशा से मुक्त करने की प्रयास से पहल शुरू है।

डीएसपी निशा प्रिया ने कहा कि नशा से नाश हो जाता है। सासाराम के बेदा कैंप के सशस्त्र महिला आरक्षी बटालियन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रशिक्षु महिला आरक्षी समेत बटालियन की पुरी टीम ने बढ चढकर हिस्सा लिया. डीएसपी ने चित्रकला सहीत कई कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने तथा अन्य नशा को त्याग करने की अपील की गई। पुलिस महिला बटालियन ने बताया कि शराब इंसान को जीते जी मार देती है। आदमी का स्वास्थ्य, सम्पत्ति और प्रतिष्ठा समाप्त हो जाती है। उसका आत्मबल बहुत कमज़ोर हो जाता है, किसी तरह का नशा का सेवन करना, किसी के लिए किसी भी कोण से मंगलकारी नहीं है। नशा को त्याग कर सुंदर समाज तथा देश बनाया जा सकता है।

महिला पुलिस बटालियन ने मौजूद लोगों से नशा मुक्ति के लिए संकल्प करने को कहा और बेहतर समाज निर्माण की जिससे विकास हो। इस अभियान में पुलिस बटालियन सासाराम से संकुन्तला कुमारी, रिंकी कुमारी, पिंकी कुमारी, शैलेन्द्र कुमार दूबे, बैजनाथ यादव आदि लोग शामिल रहे। गौरतलब है कि बिहार सैन्य पुलिस के द्वारा पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डे के नेतृव में प्रदेश को सम्पूर्ण रूप से नशा मुक्त बनाने के लक्ष्य को लेकर राज्य के सभी जिलों में जन-जागरण अभियान चलाई जा रही है।

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.