रोहतास : स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों से स्टेशन को साफ़ रखने की अपील
सिटी पोस्ट लाइव : स्वच्छ भारत अभियान के तहत देशभर में स्वच्छता के प्रति लोगों का नजरिया बदला है. जिसके बाद से ये अभियान देशभर में चल रहा है. महात्मा गाँधी की 145वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने इस अभियान की शुरुआत की थी. यह अभियान पीएम मोदी की महत्वकांशी परियोजना में से एक है, 2 अक्टूबर 2014 को उन्होंने राजपथ पर जनसमूह को संबोधित करते हुए सभी राष्ट्रवासियों से स्वच्छ भारत अभियान में भाग लेने और इसे सफल बनाने को कहा. जिसके बाद 2 अक्टूबर के दिन सर्वप्रथम गांधी जी को राजघाट पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और फिर नई दिल्ली स्थित वाल्मीकि बस्ती में पीएम ने खुद झाडू लगाई.
आज प्रधानमंत्री द्वारा देखे गए स्वच्छ भारत का सपना कमोबेश पूरा होता दिख रहा है. स्वच्छता की लहर पूरे देश में देखने को मिल रहा है. वो चाहे छोटा शहर हो या बड़ा, गांव हो या बस्ती. हर तरफ स्वच्छ भारत बनाने की मुहीम चल रही है. वही रोहतास जिले के डेहरी रेलवे स्टेशन पर भी स्वच्छता के प्रति लोगों का जूनून देखने को मिला. यहां रेलवे अधिकारियों ने गंदगी के खिलाफ जंग छेड़ दी है.
लिहाज़ा भारतीय रेलवे के स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत आज डेहरी रेलवे स्टेशन पर मुगलसराय मंडल के मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता रत्नेश कुमार के नेतृत्व में सफाई अभियान तथा जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसके अंतर्गत यात्रियों से स्वच्छता बनाए रखने में मदद की अपील की गई. रत्नेश ने यात्रियों से रायशुमारी भी की, तथा रेलवे द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उनसे इससे जुड़ने की अपील भी की.
मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता ने कहा कि स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत रेल मंत्रालय अपने स्तर पर बड़ी मुस्तैदी से सफाई अभियान का प्रचार-प्रसार कर रही है तथा यात्रियों तथा जनता के बीच जाकर उनसे और बेहतर बनाने के लिए राय मांगी जा रही है. इस स्वच्छता अभियान में उनके साथ डेहरी रेल स्टेशन प्रबंधक असीम कुमार, एसएसई नरेंद्र प्रताप सिंह, एसएसई सुमित कुमार, एसएसई अशोक कुमार सिंह, एसएसई उपेन्द्र नारायण, एके चौधरी(, GS) मिथिलेश दास, प्रवीण एक्का, रमेश चन्द्रा तथा वीरेंद्र प्रसाद उपस्थित थे।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.