City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना के खौफ के बीच छात्र-छात्राओं ने दी जईई मेन की परीक्षा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जेईई मेन की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गयी।  झारखंड में परीक्षा में शामिल होने वाले 23 हजार विद्यार्थियों के लिए पांच शहरों में आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए गए हैं। छह दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए रांची, धनबाद और जमशेदपुर में दो-दो जबकि हजारीबाग और बोकारो में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

कोरोनाकाल में कोविड-19 खौफ के बीच दो पालियों में परीक्षा देकर बाहर निकले छात्र-छात्राओं ने कहा कि उन्हें खुशी है कि साल बर्बाद होने से बच गया। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों के कारण परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में  थोड़ी दिक्कत जरूर हुई, लेकिन परीक्षा अच्छी गयी है और सफलता की उम्मीद है। रांची में परीक्षा के लिए दो केंद्र तुपुदाना और टाटीसिल्वे में बनाए गए हैं। जहां करीब आठ हजार परीक्षार्थी अगले छह दिनों तक होने वाली इस परीक्षा में शामिल हो रहे है। जेईई परीक्षा में सम्मिलित होने वाली परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा में काफी अच्छी व्यवस्था की गई थी। मास्क दिया गया था और सैनिटाइजेशन के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी गयी, वहीं परीक्षा केंद्र में पर्याप्त दूरी में सोशल डिस्टेसिंग के साथ बैठने की व्यवस्था की गयी थी।

राजधानी रांची में जेईई परीक्षर्थियों को किसी तरह की असुविधा ना हो इस को ध्यान में रखते हुए सभी सेंटर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा परीक्षा सुविधा केंद्र की स्थापना की गई है ताकि बाहर से आए छात्र छात्रों एवं उनके अभिभावक को किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। शिविर के प्रारंभ में आज सबसे पहले भाजपा के नेताओं द्वारा  पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के आकस्मिक निधन पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।  इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक  समेत अन्य अन्य नेता उपस्थित थे।

इधर, जमशेदपुर में दो स्थानों पर जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम, जेईई मेंस की परीक्षा दो पालियों में  शुरू हो गई है । यह परीक्षा केंद्र इयान डिजिटल और अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित की गई है। परीक्षा स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । दो मजिस्ट्रेट के साथ महिला और पुरुष पुलिस तैनात है। परीक्षा पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने बताया कि सोशल डिस्टेसिंग का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो  ने बताया कि केंद्र सरकार ने विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षा लेने का निर्णय लिया,ताकि उनका एक साल बर्बाद न हो। धनबाद, बोकारो और हजारीबाग के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर भी शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.