City Post Live
NEWS 24x7

रोहतास : धेनुका पब्लिक स्कूल और संत पॉल स्कूल के सभी छात्र छात्राएं CBSE की दसवीं परीक्षा में सफल

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

रोहतास : धेनुका पब्लिक स्कूल और संत पॉल स्कूल के सभी छात्र छात्राएं CBSE की दसवीं परीक्षा में सफल

सिटी पोस्ट लाइव : बहुत ही कम समय में जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाली धेनुका पब्लिक स्कूल के प्रबंधन अपने स्कूल के छात्रों की कामयाबी को लेकर काफी उत्साहित है। दरअसल सीबीएसई की दसवीं परीक्षा में धेनुका पब्लिक स्कूल और संत पॉल स्कूल के सभी छात्र एवं छात्राएं शत प्रतिशत सफल हुए हैं। एक तरफ जहाँ छात्र छात्राएं उत्साहित हैं तो दूसरी तरफ उनके अभिभावक भी अपने बच्चो के परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं। परिणाम आते ही स्कूल में जश्न का माहौल शुरू हो गया । जो आज तक चल रहा है। स्कूल के प्रिन्सिपल शिव कुमार सिंह ने इस सफलता के पीछे शिक्षको के द्वारा ईमानदारी पूर्वक पढ़ाना एवं छात्रों की कड़ी मेहनत एवं उनके अभिभावक का सपोर्ट बताया ।

प्रा चार्य श्री कुमार सिटी पोस्ट लाइव को बताया की स्कूल के टॉप छात्रों में अधीरा केसरी , चंदा कुमारी , काजल कुमारी , सूर्य भरद्वाज, प्रियांशु कुमार तेजस्वी, आयुष तिवारी एवं राहुल जयसवाल शामिल हैं। विद्यालय के चैयरपर्सन निर्मला देवी,सेक्रेटरी बिनोद कु.सिंह,डायरेक्टर अनीश कुमार, ईशा राणा, प्रिंसिपल DPS डेहरी शिव कु.सिंह, प्रिंसिपल DPS,सुअरा बोनिहदीप्त बर्धन, टीचर नेहा कुमारी,एम.पी.लाल,जितेंद्र कुमार,मिनि पाठक, खुशबू कुमारी,,ज़ीनत प्रवीण,ऋतु भाटिया ,काजल कुमारी,अंजली देवी, सन्नी पोद्दार,सहित स्कूल के अन्य शिक्षक एवं कर्मचारीयो ने सफलता के परचम लहराने वाले छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ववल भविष्य की कामना की। वहीँ दूसरी तरफ संत पॉल स्कूल सासाराम ने भी शत प्रतिशत रिजल्ट ला कर अपना दबदबा कायम रखा है .

सीबीएसई द्वारा जारी दसवीं बोर्ड की परीक्षा में संत पाॅल स्कूल के आयुष राज एवं इरफ़ान आलम ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर के विद्यालयों में दबदबा कायम रखने में सफलता प्राप्त की है। बताते चलें कि यहाँ से कुल 347 विद्यार्थियों ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होकर परीक्षा दी थी। जिसमें से सभी विद्यार्थियों ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त की है। 95 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में आयुष राज एवं इरफ़ान आलम ने 96.4, संयम कुमार, हर्ष राज एवं संदीप कुमार को 96.2, मोहम्मद दानिश 96 प्रतिशत, आर्ची कुमारी एवं सनी कुमार ने 95.8, प्रेम केशरी, रोहनी सिंह एवं अमर कुमार ने 95.4, अमित पांडेय, अंकित राय, आशुतोष शंकर, अनिकेत कुमार एवं प्रिया कुमारी ने 95.2 तथा सिबू राज एवं शशांक अग्रवाल ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अच्छा खासी सफलता प्राप्त की है।

यहाँ के विद्यार्थियों में अमर कुमार एवं साक्षी को आईटी में 100 अंक,संस्कृत में सौम्या सिंह एवं उर्दू में इरफ़ान आलम को 99 अंक जबकि आईटी में कुल दस विद्यार्थियों में आयुष राज, संयम कुमार, संदीप कुमार, मोहम्मद दानिश, अमित पांडेय, शिवम पाठक, आदित्य दुबे, सर्वास्वा त्रिशित, आशीष सागर एवं अर्पिता सिंह ने 99 अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है। इस विद्यालय के वैष्णवी एवं यश लोहिया को मैथ में 98 अंक,साइंस में अमन कुमार को 98 अंक, सोशल साइंस में आयुष राज, अर्पित, योगेश कुमार एवं प्रसून कुमार पांडेय को 98 अंक,आर्ची कुमारी, अमर कुमार,अमित पांडेय, प्रिया कुमारी, लक्ष्य शर्मा एवं अयन पाल को 98 अंक मिला है। यहाँ के विद्यार्थियों द्वारा सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में अच्छी सफलता प्राप्त करने पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा ने कहा है कि अनुशासन एवं क्वालिटी एजूकेशन के कारण ही इस विद्यालय का रिजल्ट हमेशा अच्छा रहा है। हाल ही में सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा परिणाम में संत पाॅल स्कूल के विद्यार्थियों ने जिला में टाॅप पर रहें। प्रबंधक रोहित वर्मा, प्राचार्या आराधना वर्मा, सचिव वीणा वर्मा, ट्रस्टी लॉयन राहुल वर्मा,आर.जी. तिवारी,एस.लाल, एस.एन.चौबे,धीरज तिवारी,बी.दास, हाजरा,माधुरी सिंह, अखिलेश मिश्रा, अभिषेक कुमार, राजीव कुमार,संजय सिंह, बी.पांडेय एवं अर्जुन कुमार सहित सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने हर्ष जताते हुए विद्यार्थियों की सफलता की कामना करते हुए बधाई दी है।

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.