आजसू नेता संतोष पर एफआईआर, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले में सोशल मीडिया पर अनुमंडल पदाधिकारी ने निषेधाज्ञा लागू की है। लेकिन इस मंच पर सांप्रदायिक टिप्पणियों की भरमार है। दोनों समुदायों के बीच एक दूसरे के खिलाफ लगातार शिकायतें की जा रही हैं। इस मामले में रजरप्पा थाने में आजसू नेता संतोष महतो पर भी प्राथमिकी दर्ज हुई है। इस पूरे मामले में सोमवार को एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि बारलोंग गांव निवासी सतीश आर्यन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पोटमदगा निवासी आजसू नेता संतोष महतो अभी फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इन दोनों के द्वारा फेसबुक पर दूसरे समुदाय के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इससे पहले रविवार को रामगढ़ थाने में भुरकुंडा निवासी प्रमोद कुमार सिंह के खिलाफ सांप्रदायिक हिंसा भड़काने और सौहार्द बिगाड़ने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। विदित हो कि 3 दिन पहले रजरप्पा थाना क्षेत्र की पोटमदगा गांव निवासी राजेंद्र महतो को पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में गिरफ्तार किया था। 2 अप्रैल को रामगढ़ शहर के दुसाध मोहल्ला निवासी अबू रेहान को पुलिस ने सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
Read Also
ट्विटर पर कई शिकायतों का जवाब दे रही रामगढ़ पुलिस
रविवार को ट्विटर पर कुछ लोगों ने सुधांशु मिश्रा नामक व्यक्ति का फेसबुक पोस्ट शेयर किया था। उसमें सुधांशु के द्वारा दूसरे समुदाय के लोगों पर टिप्पणी की गई थी। इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट ट्विटर पर ही जारी किया था। रामगढ़ पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि सुधांशु हैदराबाद में रहता है। पुलिस ने उससे संपर्क किया था, जिसके बाद उसने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया। उसके द्वारा अपने माफीनामा की पोस्ट भी फेसबुक पर डाली गई है। इसके अलावा और भी कई मामले हैं जिसका जवाब पुलिस टि्वटर पर दे रही है।
Comments are closed.