राष्ट्रपति के आगमन से पहले वायु सेना के हेलीकाॅप्टरों ने किया लैंडिंग ट्रायल
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: 29 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का देवों की नगरी देवघर में आगमन को लेकर सभी तरह की तैयारियांं लगभग पूरी कर ली गई हैं । उनके देवघर दौरे से पहले आज दोपहर वायु सेना के चार हेलिकाॅप्टरों ने ट्रायल लैंडिंग किया। ज्ञात हो कि हेलीकाॅप्टर लैंडिंग के लिए पूर्व में हीं ब्लू बुक में दिये गए निर्देशों के आलोक में सारी तैयारियां एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन द्वारा की गयी थी। हेलीकॉप्टर लैंडिंग अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर, प्रशिक्षु आईएएस रवि आनंद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास चंद्र श्रीवास्तव, अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थें। इस दौरान चार हेलीकॉप्टरों द्वारा लैंडिंग ट्रायल लिया गया जो पायलटों ने सफल बताया है। इसके पश्चात वायु सेना के अधिकारियों द्वारा हेलीपेड स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा संबंधी बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।
Comments are closed.