सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले में किसानों के लिए कृषि विभाग ने नई योजना लागू की है। यह किसानों को किराए पर ट्रैक्टर और पावर टिलर जैसे उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र मांडू द्वारा कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत खेती के कार्यों में प्रयुक्त होने वाले कृषि यंत्र किराए पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह कृषि यंत्र किसानों के लिए काफी मददगार साबित हो रहे हैं। कस्टम हायरिंग योजना के अंतर्गत ट्रैक्टर, पावर टिलर, कल्टीवेटर, जीरो टिलेज मशीन, पावर वीडर, आलू बोने के लिए मशीन आदि जैसे आधुनिक कृषि यंत्र किराए पर उपलब्ध हैं।
Read Also
जिसके माध्यम से किसान अब समय रहते जुताई, बुवाई, कटाई कर सकेंगे। इस योजना से मांडू, पतरातु, डाड़ी आदि क्षेत्रों के किसानों ने फायदा लेना प्रारंभ कर दिया है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किराए पर कृषि यंत्र उपलब्ध होने से युवाओं को खेती की ओर जोड़ा जा सकता है। खेती में कृषि यंत्र के उपयोग से लागत में कमी सीधे-सीधे उत्पाद एवं मुनाफे को प्रभावित करती है। कृषि यंत्रों की आसानी से उपलब्धता कृषि को रोजगार के रूप में अपनाने में मददगार होती है।
Comments are closed.