आरा : प्रखंड में कई समस्याओं से परेशान किसानों ने किया NH-30 पर आगजनी व सड़क जाम
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के भोजपुर में सोमवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले किसानी में समस्या व किसानों के हित में कई उचित मांग को लेकर असनी गांव के समीप NH- 30 पर आगजनी कर विरोध जताते हुए सड़क जाम कर दिया गया। सड़क जाम कर रहे लोगों की मुख्य मांग उदवंतनगर प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित करना खेती के लिए नहर के अंतिम छोर तक पानी उपलब्ध कराना तथा किसानों को उनके फसल का उचित मुआवजा देने की थी। अखिल भारतीय किसान महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ता अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज हाथों में लाल झंडा लिए हुए सुबह से ही असनी गांव के पास किसानों की मांग को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया, साथ ही बीच सड़क पर आगजनी कर आरा मोहनिया मुख्य मार्ग पूरी तरह से जाम कर दिया गया।
जाम की वजह से छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी कतारें दूर-दूर तक लगी रही। सड़क जाम कर विरोध कर रहे किसान महासभा के नेताओं ने कहा कि सरकार किसान विरोधी है वर्तमान सरकार में किसान भूखे मर रहे हैं खेती के लिए पानी नहीं है फसलो का उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है यह सरकार की दोगली राजनीति है जिले में कुछ प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है वहीं कुछ प्रखंड को अभी तक सरकार सूखाग्रस्त नहीं किया है जहां सबसे ज्यादा फसल होती है उस क्षेत्र को सूखाग्रस्त नहीं करना यह सरकार की मनसा को साफ दर्शाता है। हमारी मांग है उदवंतनगर प्रखंड के किसानों को फसल का उचित मुआवजा दिया जाए खेती के लिए नहर में अंतिम छोर तक पानी की व्यवस्था की जाए और उदवंतनगर प्रखंड को अविलंब सरकार सूखाग्रस्त घोषित करें नहीं तो यह आंदोलन पूरे राज्य और देश भर में किया जाएगा।
Comments are closed.