सिटी पोस्ट लाइव, रांची: जैक ने मैट्रिक का, आईसीएसई द्वारा दसवीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर देने के बाद विद्यार्थियों को आगे नामांकन की चिंता है। कोरोना संकट के कारण केंद्र सरकार के निर्देश के बाद सभी स्कूलों और कॉलेजों को 31 जुलाई तक बंद कर दिया गया है। इस दौरान ऑफलाइन नामांकन भी नहीं हो सकता है। इसलिए नये सत्र के लिए छात्र-छात्राओं का नामांकन सिर्फ ऑनलाइन ही हो सकता है। इस बीच सभी स्कूलों में प्लस टू में नामांकन का दौर शुरू हो गया है। कोरोना वायरस के मद्देनजर इस वर्ष ऑनलाइन नामांकन की व्यवस्था स्कूलों में भी की जा रही है, ऐसा पहली बार हो रहा है। कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य के अधिकतर विद्यार्थी अन्य राज्यों में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए दूसरे राज्यों की ओर नहीं जा पाएंगे। ऐसे में विद्यार्थी इस सत्र में प्लस टू करने के अलावा उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए अपने राज्य के विश्वविद्यालयों में ही नामांकन ले रहे हैं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा मैट्रिक का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है।
तो इधर आईसीएसई ने दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। स्कूलों के लिए ऑनलाइन नामांकन यह नया अनुभव है। नामांकन के इच्छुक छात्र स्कूलों में 11वीं में नामांकन के लिए ऑनलाइन ही फॉर्म हासिल कर रहे हैं। विश्वविद्यालयों में भी इस वर्ष कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत ऑनलाइन ही नामांकन की प्रक्रिया संचालित की जा रही है। ऐसे विश्वविद्यालयों में चांसलर पोर्टल के जरिए नामांकन पिछले वर्ष भी लिया गया था। ऑनलाइन तरीके से विद्यार्थियों का नामांकन लेने का स्कूलों के लिए यह नया अनुभव है। ऑनलाइन तरीके से ही नामांकन लेने के लिए कई स्कूलों ने तैयारी कर ली है। स्कूलों द्वारा विद्यार्थियों के व्हाट्सएप नंबर लिया जा रहा है। ताकि उन्हें ऑनलाइन तरीके से ही हर जानकारी दी जा सके। विभिन्न स्कूलों के वेबसाइट पर नामांकन से जुड़ी हुई सभी प्रकार जानकारी दी जा रही है।
Comments are closed.