अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद पटना की सड़कों पर जश्न, लोगों ने निकाला जुलूस
सिटी पोस्ट लाइव : जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद-370 हटाए जाने पर पूरे बिहार में खुशी का माहौल हो गया। इस खुशी का इजहार करते हुए सोमवार को फ्रेजर रोड से डाक बंगला चौराहा तक पटना के आम नागरिकों ने “एक भारत श्रेष्ठ भारत” जुलूस निकालकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी गई। जुलूस का नेतृत्व सतीश कुमार श्रीवास्तव एवं राजीव रंजन ने किया। “एक भारत श्रेष्ठ भारत” जुलूस में आनन्द प्रसाद, अमित कुमार, राजेश रोशन, सुमित श्रीवास्तव, दीनदयाल, गुड्डू कुमार, खुर्शीद आलम, राजेश कुमार, रंजीत कुमार, शम्भू पासवान सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
इस अवसर पर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के निर्णय पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सतीश राजू ने कहा अब कश्मीरी भी अपने आप को भारतीय कहने के साथ-साथ भारतीय तिरंगा और संविधान के साथ रहकर भारत के विकास में अपनी अहम भागीदारी निभायेंगे और आरक्षण को भी प्राप्त कर सकेंगे। इससे धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर को आतंकवाद जैसे बिमारी से मुक्ती मिलेगी और यहां सुख, समृद्धी, शिक्षा और रोजगार के अवसर बड़े पैमाने पर बढ़ेंगें।
बता दें भारत में विलय के बाद जम्मू-कश्मीर के महाराजा हरी सिंह ने तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक संबंध को लेकर बातचीत की। इस मीटिंग के नतीजे में बाद में संविधान के अंदर आर्टिकल 370 को जोड़ा गया. आर्टिकल 370 जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार देता है। इस आर्टिकल के मुताबिक, भारतीय संसद जम्मू-कश्मीर के मामले में सिर्फ तीन क्षेत्रों-रक्षा, विदेश मामले और संचार के लिए कानून बना सकती है। इसके अलावा किसी कानून को लागू करवाने के लिए केंद्र सरकार को राज्य सरकार की मंजूरी चाहिए।
Comments are closed.