City Post Live
NEWS 24x7

विधायक की पहल के बाद डीसी ने की गोला में मंदिर के जमीन की जांच

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: गोला प्रखंड के कुसुमडीह तिरला गांव में मंदिर के 29.56 एकड़ जमीन की जांच अब जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। 2 दिन पहले विधायक ममता देवी ने उस जमीन पर भूमाफिया की नजर होने की बात कही थी। उन्होंने  डीसी को एक पत्र भी लिखा था। इसके बाद गुरुवार को अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, बीडीओ अजय कुमार रजक एवं सीआई मदन महली ने पूरे मामले की जांच की। ग्रामीणों का दावा था यह जमीन कि श्री श्री 108 सीताराम जी मंदिर के नाम पर अंकित है। लेकिन यहां के भू माफियाओं के द्वारा उस जमीन को कब्जा किया जा रहा है। अपर समाहर्ता ने कहा कि सरकारी जमीन पर किसी की दावेदारी मान्य नहीं है।

 गोला अंचल कार्यालय में दस्तावेजों की छानबीन के दौरान यह पाया गया है कि वह जमीन पूरी तरीके से सरकारी है। उस जमीन पर किसी का भी दावा मान्य नहीं है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से कुछ जानकारी ली। साथ ही अंचल कार्यालय में जमीन के कागजातों का अध्ययन किया। जुगनू मिंज ने बताया कि खतियान के अनुसार खास गैर मजरूआ जमीन है, जो सरकार की है। इसमें किसी की दावेदारी मान्य नहीं होगी। जांच के दौरान जमीन में कहीं पर भी मंदिर निर्माण नहीं पाया गया। इसकी रिर्पोट  डीसी को सौंपी जाएगी। विधायक  ने बताया कि यह जमीन श्री श्री 108 श्री सीताराम जी मंदिर हेरमदगा के नाम पर डीड संख्या 190 द्वारा दिनांक 31 जनवरी 1908 को वसावा सिंह व झंडा सिंह से प्राप्त है। जमीन का कुल रकवा 29.56 एकड़ है। इस जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि जमीन सरकारी है। इसकी खरीद-फरोख्त करने वालों पर संभवत: कार्रवाई होगी।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.